छत्तीसगढ़: नक्सलियों ने 25 वर्षीय युवक की कथित तौर पर की हत्या
बीजापुर, एक जनवरी (भाषा) छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों ने पुलिस का मुखबिर होने के संदेह में 25 वर्षीय एक युवक की कथित तौर पर हत्या कर दी। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि संजय टाटी नामक युवक का तेरराम पुलिस थाना क्षेत्र के कुरसापाड़ा गांव स्थित उसके घर से शनिवार रात को अपहरण किया गया था और उसका शव बाद में सड़क के किनारे मिला।
Read more:मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अपेक्स बैंक के वार्षिक कैलेण्डर का किया विमोचन
उन्होंने बताया, ‘‘नक्सलियों के जगरगुंडा इलाके की समिति ने हत्या की जिम्मेदारी ली है और पर्चा छोड़ा है जिसमें टाटी पर पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया गया है।’’
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के सिलसिले में एक प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एक अभियान शुरू किया गया है।