छत्तीसगढ़ के इस जिले मे छात्र की बस स्टैंड के पास औंधे मुंह पड़ी मिली लाश,इलाके मे मचा हड़कंप
मनेंद्रगढ़। अंबिकापुर के लापता बीएड छात्र का शव रविवार को बस स्टैंड की झाड़ी में मिलने से सनसनी फैल गई है। सूचना मिलते ही एमसीबी एसपी, पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस हत्या व हादसे के एंगल से मामले की जांच कर रही है। वहीं छात्र के पिता ने बताया कि 2 दिन पहले बेटे से फोन पर बात हुई थी, वह काफी परेशान लग रहा था। इसके बाद से उसने फोन उठाना बंद कर दिया।
मनेंद्रगढ़ के वार्ड नंबर 10 बस स्टैंड के पास पुरानी पोस्ट ऑफिस के पीछे रविवार की सुबह एक युवक का शव औंधे मुंह पड़ा मिला। जैसे ही इसकी जानकारी बस स्टैंड के आसपास लोगों को लगी, लोगों का जमघट लग गया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। शव की पहचान (
अंबिकापुर से 20 किमी दूर ग्राम दमकोला निवासी सौरभ कुजूर पिता सुशील कुजूर (25) के के रूप में हुई।
मृतक मनेद्रगढ़ में बीएड कॉलेज का नियमित विद्यार्थी था, जो 13 नवंबर को मौहारपारा बीएड कॉलेज के पास ही स्थित किराए के मकान से अपने घर अंबिकापुर जाने के लिए निकला था। बताया जा रहा है कि वह 14 नवंबर को सेंट्रल लॉज में रुका था। फिर उसने कमरा छोड़ दिया था।
मृतक के पिता ने बताया कि 14 नवंबर को ही फोन पर उससे बातचीत की थी। उस समय उसने काफी परेशान होने की जानकारी दी थी। फिर परिजनों ने उसके मोबाइल पर कई बार बात करने का प्रयास किया।
लेकिन उसने कोई कॉल रिसीव नहीं किया। इससे परेशान होकर परिजन अंबिकापुर से स्कॉर्पियो वाहन से उसकी खोजबीन करने पहुंचे। माता-पिता ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी कोतवाली थाना में दर्ज कराई थी।
रविवार को सुबह शव मिलने के बाद तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। मौके पर एसपी चंद्र मोहन सिंह भी पहुंचे। उन्होंने आसपास के क्षेत्र का जायजा लेकर मौका-ए-वारदात का निरीक्षण किया। वहीं दोपहर 3 बजे अंबिकापुर की फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी पहुंची।
करीब एक घंटे तक समस्त दस्तावेजी व सैंपलिंग की कार्यवाही की गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस हत्या व हादसे के एंगल से मामले की जांच कर रही है।