छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ के इस इलाके में 150 रुपए तक बिक रहा पेट्रोल-डीजल, जाने वजह

छत्तीसगढ़ के मनेंद्रगढ़ जिले के केल्हारी इलाके में पेट्रोल-डीजल की किल्लत से ग्रामीण काफी परेशान हैं। यहां पर लोगों को ब्लैक में पेट्रोल-डीजल खरीदना पड़ रहा है। केल्हारी इलाके में 3 पेट्रोल पंप संचालित हैं, बावजूद इसके लोग बाजार से पेट्रोल-डीजल ब्लैक में खरीदने के लिए मजबूर है। जो कि बाजार में 120 से 150 रुपए प्रति लीटर तक बिक रहा है। इस समस्या से बीते 15 दिनों से लोगों को परेशानी हो रही है।

वैसे पूरे छत्तीसगढ़ में वर्तमान समय में करीब 100 रुपए के आस पास पेट्रोल की कीमते हैं, जो कि पेट्रोल पंप में मिलता है लेकिन मनेंद्रगढ़ जिले के केल्हारी क्षेत्र में पेट्रोल-डीजल की किल्लत से ग्रामीण काफी परेशान हैं। यहां लोगों को ब्लैक में पेट्रोल-डीजल करीब 120 से लेकर 150 रुपए तक खरीदना पड़ रहा है। इस क्षेत्र में तीन पेट्रोल पंप संचालित हैं बावजूद इसके यह हाल है।

बता दें कि इस इलाके से जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ करीब 50 किमी दूर है, ऐसे में लोगों को इतनी दूर जाकर पट्रोल लेना संभव नहीं हो पाता, ऐसे में यहां पर बिचौलिए यहां से ज्यादा मात्रा में पेट्रोल लेजाकर औने पौने दाम में बेचते हैं और जमकर मुनाफा कमाते हैं। दूर होने के कारण ग्रामीण मंहगे दाम पर पेट्रोल खरीदने के लिए मजबूर हैं।

Related Articles

Back to top button