चोरी-छिपे चल रही थी ‘Sex party’, पुलिस के हत्थे चढ़े 9 आरोपी

नई दिल्ली। Sex party : कांग्रेस नेता राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र वायनाड की एक रेव पार्टी का पर्दाफाश हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार केरल पुलिस ने एक रिसोर्ट से प्रतिबंधित मादक पदार्थ जब्त करके 9 लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की और उन्हें गिरफ्तार किया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूत्रों से इस रेव पार्टी की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर इस रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया। बताया गया कि आरोपियों के पास से हशीश तेल(hashish oil) सहित मादक पदार्थ जब्त किए गए हैं।
Read More:इन टॉप हसीनाओं ने कराई Breast Implant Surgery,इंटरनेट पर मचाया बवाल
कैसी होतो है रेव पार्टी?
दरसअल, रेव पार्टी शराब, ड्रग्स, म्यूजिक, नाच गाना और सेक्स का कॉकटेल माना जाता है। जहां लड़के-लड़कियां शराब पीकर नशे में एक दूसरे के साथ डांस करते हैं फिर सेक्स करते हैं। ये अवैध पार्टियां बेहद गुपचुप तरीके से की जाती हैं।



