देश

चुभती गर्मी में रोज साइकिल से फूड डिलीवर करता था लड़का,पुलिसवालों ने देख कर किया ये काम लाखो लोग कर रहे वाह-वाही

Police Helps Food Delivery Boy: भारत के अधिकांश हिस्सों में तापमान अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के साथ, उन श्रमिकों के लिए संघर्ष कठिन हो गया है, जिन्हें चिलचिलाती गर्मी से निपटने के लिए सड़क पर रहना पड़ता है. ऐसे में कुछ लोग मदद करने के लिए आगे आते हैं, जबकि कई सिर्फ देखकर अपनी आंखों पर पट्टी बांध लेते हैं. मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस कर्मियों ने एक शानदार मिसाल दी. इंदौर पुलिस कर्मियों ने एक ऐसा काम किया, जिसके बारे में जानकर लाखों लोगों ने वाहवाही की.

फूड डिलिवरी कर्मचारी के लिए पुलिसवालों ने खरीदी बाइक

इंदौर के पुलिसकर्मी तपती गर्मी में एक फूड डिलिवरी कर्मचारी को सड़क पर साइकिल से खाना पहुंचाते हुए देख भावुक हो गए. उन्होंने मिलकर पैसे इकट्ठे किए और 22 वर्षीय कर्मचारी के लिए एक मोटरसाइकिल खरीद दी. पुलिस ने लड़के को अपनी साइकिल पर लोगों के घरों तक खाने के पार्सल पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करते देखा था. सोमवार को विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि रात में गश्त के दौरान उन्होंने जय हल्दे (Jay Halde) को मध्य प्रदेश में फूड पार्सल पहुंचाने के लिए साइकिल से तेज गति से पसीना बहाते हुए देखा था.

छत्तीसगढ़ के इस जिले में आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत

पुलिस अधिकारियों ने कही यह बात

अधिकारी ने कहा, ‘उस आदमी से बात करने के बाद, हमें पता चला कि उसका परिवार आर्थिक समस्याओं का सामना कर रहा है और उसके पास मोटरसाइकिल खरीदने के लिए पैसे नहीं हैं.’ विजय नगर पुलिस स्टेशन के तहजीब काजी और कुछ अन्य कर्मियों ने तब एक ऑटोमोबाइल शोरूम में प्रारंभिक भुगतान करने के लिए पैसे का योगदान दिया और जय हल्दे के लिए एक मोटरसाइकिल खरीदी.

डिलिवरी बॉय ने पुलिस वालों को किया धन्यवाद

पुलिस को धन्यवाद देते हुए जय हल्दे ने कहा, ‘पहले, मैं अपनी साइकिल पर छह से आठ फूड पार्सल डिलीवर करता था, लेकिन अब मैं मोटरबाइक पर घूमते हुए रात में 15-20 फूड पार्सल डिलीवर कर रहा हूं.’ अधिकारी ने कहा कि डिलीवरी मैन ने पुलिस से कहा था कि वह बाकी किश्तों का भुगतान करेगा.’

Related Articles

Back to top button