चक्रधरनगर क्षेत्र के बेलादुला में मंदिर व किराये मकान में चोरी करने वाले एक अपचारी बालक सहित चार युवक गिरफ्तार
रायगढ़। (RGH NEWS ) आज दिनांक 08.09.2019 को थाना चक्रधरनगर स्टाफ द्वारा 01 अपचारी बालक व 04 युवकोंं को चोरी के दों मामले में पकड़ा है । अपचारी बालक व 02 चोरों ने बेलादुला मंदिर में तथा 02 अन्य चोरों ने बुलादुला में किराये के मकान पर चोरी करना स्वीकार किया है ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 07.09.19 को भोलेनाथ मंदिर बेलादुला के पुजारी निरंजन मिश्रा पिता स्व. श्री भोलेनाथ मिश्रा उम्र 58 साल निवासी खर्राघाट द्वारा मंदिर का मेन दरवाजा का ताला तोड़कर दान पेटी से नगद रूपये तथा चांदी व पीतल के सामनों को चोरी कर ले गये थे । वहीं बेलादुला में किराये मकान में निवासरत पुरन सिंह पिता स्व. देवनारायण विश्वकर्मा उम्र 64 वर्ष द्वारा इसके मकान से बर्तन व एक जोड चांदी का पायल चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था । चोरी के रिपोर्ट पर क्रमश: अप.क्र. 330, 331/19 धारा 457, 380 भादंवि दर्ज किया गया था ।
चक्रधरनगर पुलिस द्वारा मुखबिर सूचना पर संदिग्ध 04 युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ किये जिसमें (1) लोकेश नायक पिता तुलाराम नायक उम्र 20 साल आई.टी.आई. कालोनी (2) राज किशोर पिता सहदेव भुईंहर 31 साल अम्बेडकर आवास ने अपने साथी (3) अपचारी बालक के साथ भोलेनाथ मंदिर बेलादुला में चोरी करना स्वीकार किया है । चोरी के सामानों को इन्होने आपस में बांट लिया था जिसे इनकी निशादेही पर बरामद किया गया है ।
आरोपी (4) बाबू उर्फ अमद यादव पिता जग्गनाथ यादव उम्र 34 वर्ष आई.टी.आई. कालोनी (5) पिन्टु उर्फ पिन्टा दास पिता सत्तुदास उम्र 29 साल निवास अम्बेडकर आवास ने पुरन सिंह के मकान में चोरी करना स्वीकार किया है । दोनों आरोपियों से चोरी किये हुये बर्तन व एक जोड़ चांदी का पायल जुमला 3500 रूपये जप्त किया गया है । आरोपियों को उपरोक्त मामलों में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है ।