Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

घर घुसकर बकरी के पेड-पौधे चरने की बात को लेकर आपस में भीड़े पडोसी

● *कोतवाली थाने में दोनों पक्षो की रिपोर्ट पर काउंटर एफआईआर, आरोपी गिरफ्तार*….

*रायगढ़* । दिनांक 28.01.22 को थाना कोतवाली में चांदमारी में रहने वाली चाँदनी परवीन पिता फहीमुद्दीन (19 साल) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई कि पडोसी मो0 जाकिर अंसारी घर में बकरी पाल कर रखे हैं, दिनांक 28.01.22 के दोपहर उनकी बकरी घर आकर पपीता को खा गई, उनके पाली हुई बकरियां घर के पौधों को आये दिन नुकसान पहुंची है । उनको समझाने पर मो. जमीर अंसारी घर आकर झगड़ा मारपीट किया । वहीं दूसरे पक्ष से मो. जाकिर अंसारी पिता सुलेमान अंसारी उम्र (52 वर्ष) की बेटी कु0 शहजादी निशा कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराया गयाकि पडोसी चांदनी और उसके भाई दानिश द्वारा उनके घर पर बकरी घुस जाने की बात को लेकर घर आकर मारपीट किया गया है । दोनों पक्षों के काउंटर रिपोर्ट पर अप.क्र. 167, 168/2022 दर्ज कर कोतवाली पुलिस की महिला प्रधान आरक्षक समुंद रनकर एवं स्टाफ द्वारा दोनों पक्षों के आरोपी मो. जाकिर अंसारी एवं चांदनी परवीन को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपी दानिश फरार है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button