Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

ग्राम खैरपुर में कोतरारोड़ पुलिस ने लगाया पुलिस जन चौपाल

Raigarh News *रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन पर प्रभात कुमार (आईपीएस) थाना प्रभारी कोतरारोड़ द्वारा थाने के विवेचकों को प्रतिदिन थानाक्षेत्र के गांवों में पुलिस जन चौपाल लगाने का निर्देश दिया गया है । इसी क्रम में आज दिनांक 09.05.2022 को ग्राम खैरपुर में कोतरारोड़ पुलिस द्वारा जन चौपाल लगाया गया । प्रधान आरक्षक जयसिंह स्वादु द्वारा उपस्थित लोगों को साइबर क्राइम की जानकारी देते हुए वर्तमान में साइबर ठगों के अलग-अलग हथकंडों को बताया गया कि कैसे रिवार्ड, कैशबैक का लालच देकर फोन कॉल, एसएमएस, ईमेल जैसी टेक्नोलॉजी की मदद से साइबर ठगी को अंजाम दिया जा रहा है । प्रधान आरक्षक द्वारा ऐसे कॉल का जवाब न देकर सावधानी बरतनें बताये । वे बताये कि बैंक कभी KYC या ATM अपडेड को लेकर कॉल नहीं करती OTP नहीं मांगती । किसी प्रकार की समस्या हो तो सीधे बैंक जाकर अपनी समस्या बतायें । उनके लोगों को यातायात नियमों का पालन करने तथा मारपीट अथवा अन्य किसी प्रकार से पुलिस सहायता के लिये डॉयल 112, बीट पुलिसकर्मी, थाना प्रभारी कोतरारोड़, पुलिस कंट्रोल रूम के नम्बर पर कॉल करने बताया गया ।

Related Articles

Back to top button