रायगढ़

गौठानों को वर्षा से बचाव के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के दिए निर्देश


कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के दिशा-निर्देशन में आज जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने तत्काल वर्षा के बाद सरपंच, सचिव, जनपद सीईओ रायगढ़, तकनीकी सहायक, इंजीनियर एवं अधिकारियों के अमले के साथ रायगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सरवानी के गौठान का आकस्मिक निरीक्षण करके वर्षा की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने जनपद पंचायत रायगढ़ के सीईओ श्री आशीष देवांगन एवं अधिकारियों को शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना के तहत बने गौठान को बारिश में सुरक्षित बचाव के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।
[carousel_slide id=’608′]
उन्होंने कहा कि गौठान में जल भराव न हो इसके लिए विशेष ध्यान दें। साथ ही पानी को बाहर निकालने के लिए पतली नाला बनवाए और तेज हवा-पानी से बचाव के लिए मचान को मजबूत करने के लिए कहा है। साथ ही पशु के लिए बैठने पक्के शेड के ऊपर छावनी करने के निर्देश दिए है। उन्होंने सब इंजीनियर, तकनीकी सहायक को प्रतिदिन संबंधित गौठानों का निरीक्षण करके जानकारी उपलब्ध कराने के लिए भी कहा है। सीईओ श्रीमती त्रिपाठी ने अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर संबंधित अधिकारियों के ऊपर तत्काल कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button