गांव के आसपास के 71 हेक्टेयर खेतों में मिल रही पानी 102 किसान हो रहे लाभान्वित
रायगढ़, सारंगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सोण्डका में मनरेगा योजना के तहत वेस्ट वेयर सिंचाई योजना के तहत किसानों के लिए 19 लाख 98 हजार की लागत से सिंचाई के लिए पक्के नाले का निर्माण किया गया है। भू-जल संवर्धन के लिए नाले का निर्माण कार्य मनरेगा एवं अन्य मदों से किया जा रहा है। इसका सार्थक लाभ यह होगा कि कम सिंचाई तथा सूखे की संभावना वाले क्षेत्रों में सूक्ष्म सिंचाई के माध्यम से किसानों को खेती-बाड़ी के लिए नाले का पानी का उपयोग कर सकते है। कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्गदर्शन में मनरेगा के तहत जल स्त्रोत से जल रिसाव को रोकने के उद्देश्य से पुराने नहरों का जीर्णोद्धार किया जा रहा है, ताकि किसान कम पानी से अपने खेतों में अधिक उत्पादन करके एक साल में दो फसल की पैदावार आसानी कर सकते है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती चंदन संजय त्रिपाठी ने बताया कि ग्राम पंचायतों में किसानों की सहभागिता से जल संरक्षण एवं संवर्धन के लिए जागरूकता लाने के लिए सार्थक कार्य किया जा रहा है। सारंगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सोण्डका एवं ग्राम-खर्री छोटे में 2018-19 में मनरेगा के अंतर्गत 19 लाख 98 हजार रुपए की लागत से नाला निर्माण किया गया है। आसपास के 102 किसान लाभान्वित हो रहे है और इसके अंतर्गत 71 हेक्टेयर खेतों में खेती-किसानी के लिए किसानों को सहज ही पानी की सुविधा मिल रही है। साथ ही नाला का पानी एक खेत से दूसरे खेत होते हुए सिंचाई के लिए जा रही है।