गांवों में लोगों को मिले बैंकिंग सेवाओं का लाभ-कलेक्टर श्री भीम सिंह

Raigarh News रायगढ़, 31 मई 2022/ जिन गांवों से नजदीकी बैंक 5 किलो मीटर की अधिक दूरी पर है वहां पर गांवों में बैंकिंग सुविधाओं की पहुंच सुनिश्चित की जाए। इसके लिए बीसी सखी व बैंक करेस्पॉन्डेन्ट की सहायता ली जाए। जिससे लोगों को अपने वित्तीय लेनदेन के लिए अधिक दूरी न तय करनी पड़े। उक्त बातें कलेक्टर श्री भीम सिंह ने आज समय-सीमा की बैठक में कही। इसके लिए उन्होंने सभी बैंक सखियों को एक्टिव कर नियमित वित्तीय सेवाओं की पहुंच उपलब्ध करवाने के निर्देश एनआरएलएम के अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर श्री सिंह ने मितान योजना के बारे में चर्चा करते हुए लाभ लेने वाले हितग्राहियों को जरूरी दस्तावेज के बारे में अग्रिम सूचना देकर वे दस्तावेज लेते हुए समय में उन्हें सर्टिफिकेट बना कर देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि योजना के तहत लोगों को उन्हें घर में जरूरी सेवाओं के सर्टिफिकेट समय-सीमा के भीतर पहुंचाकर दिया जाना है। कलेक्टर श्री भीम सिंह ने बैठक में राजस्व प्रकरणों के निराकरण की भी समीक्षा की। उन्होंने अभिलेख शुद्धता का कार्य भी तेजी से पूरा करने के लिए कहा। साथ ही व्यवस्थापन तथा आबंटन योजना के तहत आवश्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्र लक्ष्य पूरा करने के निर्देश दिए। लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत मिलने वाली सेवाओं की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री सिंह ने सभी सेवा प्रदाता विभाग के अधिकारियों से कहा कि उनके कार्यालय द्वारा प्राप्त और निराकृत किये आवेदनों की जानकारी पंजियों में संधारित हो।
बैठक के दौरान उन्होंने जिन गौठानों में बिजली सप्लाई का काम करने के निर्देश दिए है उनके बारे में जानकारी ली गयी। कुछ स्थानों पर कनेक्शन नहीं पहुंचने की बात आने पर उन्होंने जल्द इन गौठानों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश कार्यपालन अभियंता विद्युत विभाग को दिए। उन्होंने गौठानों में महिला समूहों को दिए गए मशीनों की वेंडर्स के माध्यम से जरूरी टे्रनिंग कराने तथा तैयार उत्पादों के लिए मार्केट लिंकेज के निर्देश भी दिए। गोधन न्याय योजना के तहत निर्मित वर्मी कम्पोस्ट का समितियों में प्राथमिकता से भंडारण कराने के लिए कहा। साथ ही धान के बदले अन्य फसल लेने के लिए ब्रांच तथा समिति स्तर पर किसानों की बैठक करने तथा अपेक्षित मात्रा में बीजों के भण्डारण के निर्देश भी उन्होंने दिए। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने पशुपालन, मत्स्य पालन और उद्यानिकी के केसीसी निर्माण के बारे में जानकारी ली।
कलेक्टर श्री सिंह ने जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा करते हुए कहा कि यह काम दीर्घकालिक अवधि के लिए किया जा रहा है। अत: कार्य की गुणवत्ता में कही कोई कमी न रहे। उन्होंने शेष बचे राजीव युवा मितान क्लब का गठन जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के विषयों पर चर्चा करते हुए कहा कि अस्पतालों में मरीजों के लिए आने वाली दवाईयों की एक्सपायरी डेट की नियमित जांच की जाए तथा समय से उसे मरीजों को वितरित किया जाए। एक्सपायर हो चुकी दवाईयों को डिस्पोज किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में कही लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, डीएफओ धरमजयगढ़ श्री अभिषेक जोगावत, आयुक्त नगर निगम श्री संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
*आवेदकों को की गई कार्यवाही की दें जानकारी, फीडबैक भी लें*
कलेक्टर श्री सिंह ने जनसमस्या निवारण शिविर के तहत प्राप्त आवेदनों के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने कहा कि की गई कार्यवाही से आवेदक को भी अवगत करवायें। साथ ही विभाग प्रमुख आवेदकों से चर्चा कर उनके आवेदन पर की गई कार्यवाही के संबंध में फीडबैक भी अवश्य लें। जिससे पता चले कि हितग्राही को चाही गयी सुविधा व समाधान प्राप्त हुआ है अथवा नहीं।