खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम लोधिया में पुलिस ने की बड़ी जुआ रेड कार्यवाही

Raigarh News :*रायगढ़* । एसपी अभिषेक मीना एवं एडिशनल एसपी लखन पाटले के कुशल नेतृत्व तथा एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडे के मार्गदर्शन पर खरसिया क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाया गया है । बीते रात खरसिया पुलिस की सजगता से पेट्रोल पम्प लूटपाट की घटना को विफल किया गया था । थाना एवं चौकी प्रभारी अपने मुखबिर सक्रिय कर असामाजिक तत्वों पर निगाह रखे हुये समय-समय पर लघु एवं प्रतिबंधक कार्रवाई की जा रही है ।
इसी कड़ी में प्रतिबंधक कार्यवाही की समीक्षा कर एसडीओपी खरसिया निमिषा पांडे द्वारा थाना प्रभारी खरसिया एवं चौकी प्रभारी खरसिया को क्षेत्र में अवैध शराब, जुआ, सट्टा पर कार्यवाही के दिए निर्देश दिए गए जिस पर स्टाफ द्वारा मुखबीर लगाकर जुआ की सूचना ली गई, शाम पुलिस को सूचना मिली कि *ग्राम लोधिया नाला किनारे* जुआ फड पर 8-10 जुआरी काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं जिस पर थाना खरसिया व चौकी खरसिया की संयुक्त टीम बनाकर एसडीओपी खरसिया के मार्गदर्शन पर जुआ फड की घेराबंदी कर सुनियोजित तरीके से जुआ रेड कार्यवाही किया गया जिसमें जुआ फड छोड़ भाग रहे 10 जुआरियों को पुलिस टीम द्वारा पकड़ा गया जिनसे *₹3,55,700 नगदी व जुआ सामग्री की जब्ती* की गई है । आरोपियों पर थाना खरसिया में 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई है । जुआ रेड कार्रवाई में थाना प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक अमिताभ खांडेकर, चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंदकिशोर गौतम, प्रधान आरक्षक शंकर क्षत्रिय, अशोक देवांगन, महेन्द्र खरे, आरक्षक कीर्ति सिदर, सुरेंद्र पटेल, विशोप सिंह, राकेश राठौर, जय सिंह सिदार शामिल थे ।
*गिरफ्तार जुआरीयान*-
1. प्रद्युमन कुमार पटेल पिता मनोहर 38 चपले,
2. चित्रसेन साहू पिता मेहर 35 ढुमरपाली,
3.दुर्गेश साहू पिता दिलहरन 32 कोतरारोड
4.दिलशाद आलम पिता गुलाम मोहम्मद 35 कोतरारोड़
5.टांकेश पटेल पिता रामगोविन्द 36 राबर्टसन
6.पीताम्बर साहू पिता राम भजन 30 किरोड़ीमल
7.मनहरण साहू पिता भोगीलाल 40 मोहंदीखुर्द सक्ती
8.लोचन प्रसाद साहू पिता गुलाब लाल 34 सक्ती
9.भारत यादव पिता पुनिराम 34 सक्ती
10.रामप्रसाद जैसवाल पिता जयनारायण 42 सरवानी ।