Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

कोतवाली पुलिस की संवेदना : मां के निधन बाद बच्चों को अपने नहीं मिले तो पहुंचे टीआई के पास, टीआई ने कराया अंतिम संस्कार

Raigarh News *रायगढ़* । सिटी कोतवाली रायगढ़ पुलिस ने मानवता की एक बड़ी मिसाल पेश की है । इलाहाबाद (वर्तमान में प्रयागराज) से आकर जिले के कोसमनारा में बसे एक श्रमिक परिवार की महिला नर्मदा तिवारी का दिनांक 18.05.2022 को स्वांस की लंबी बिमारी के बाद के.जी.एच. रायगढ़ निधन हो गया । महिला के पति का दो साल पहले निधन हो चुका है । मृतिका अपने पीछे दो बच्चे क्रमश: लड़की 16 साल और लड़का 8 साल को छोड़कर चली गई, महिला का शव दो दिनों तक मच्यूरी में रखा था । आज दिनांक 20.05.2022 को थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर अपने स्टाफ के साथ बीते रोज उर्दना के पास हुये रोड़ एक्सीडेंट की जांच करने के.जी.एच. पहुंचे थे । मृतिका की बेटी टीआई मनीष नागर को देखकर रोते हुए उनके पास आयी और बताई कि उनका इलाहाबाद और रायगढ़ में कोई नहीं है, जान पहचान वाले भी मम्मी का क्रियाकर्म के लिये नहीं आ रहें हैं । दोनों बच्चों की दशा देखकर वहां खड़े लोगों के साथ खाखीवालों को भी अंदर तक झकझोर दिया । टीआई नागर बच्चों को दिलासा देकर बोले कि “शव का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया जावेगा और तुम दोनों (बच्चों) के रहने का उचित प्रबंध करते हैं” जिसके तत्काल बाद टीआई अपने स्टाफ को मुक्तिधाम तक शव ले जाने वाहन की व्यवस्था करने निर्देशित किये, टीआई और उनके स्टाफ शव को कंधा देकर वाहन से कयाघाट मुक्तिधाम पहुंचे । पुलिस के इस नेक कार्य की जानकारी पर समाजसेवी संस्था मां फाउंडेशन रायपुर के स्थानीय सदस्यगण सहयोग के लिये आगे आये । महिला हिंदू होने के कारण महिला के बेटे ने हिंदू रीति रिवाज के अनुसार महिला का अंतिम संस्कार किया गया, उनकी अस्थि पवित्र नदी में प्रवाहित किया जावेगा। शव के अंतिम संस्कार के बाद महिला के दोनों बच्चों को देखभाल के लिये चाइल्ड लाइन के सुपुर्द किया गया है । वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को जब इसकी जानकारी हुई तो टीआई नागर और उनके स्टाफ की सराहना किये । इस मानवीय सेवा को निभाने सिटी कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष नागर, प्रधान आरक्षक नंदकुमार सारथी, प्रधान आरक्षक हेमंत पात्रे, आरक्षक विनोद शर्मा, आरक्षक सुरेंद्र यादव और मां फाउंडेशन रायपुर, रायगढ़ के सदस्य निमेश पाण्डेय, बबलू गुप्ता और साथीगण मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button