Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

कोतवाली पुलिस की उम्दा कार्यवाही, गिरफ्त में अमृत मिशन योजना के जल मीटर चोरी करने वाले सक्रिय चोर गिरोह के 2 चोर और चोरी का माल खरीदी करने वाला कबाड़ संचालक

Raigarh News *रायगढ़* । शहर में अमृत मिशन योजना अंतर्गत विभिन्न वार्डों में घरों एवं दुकानों के बाहर जल मीटर कनेक्शन लगाया गया है । मीटर में पीतल के सामान लगे होने के कारण पिछले कुछ दिनों से जल मीटर चोरी की शिकायतें आ रही थी । थाना कोतवाली में 25 अप्रैल को पैलेस रोड स्थित गणगौर स्वीट्स के संचालक मनीष अग्रवाल द्वारा उनके घर के बाहर नगर निगम द्वारा अमृत मिशन योजना के तहत लगाये गये जल मीटर को 13 अप्रैल की रात अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया था जिस पर थाना कोतवाली में अज्ञात आरोपी पर *अपराध क्रमांक 676/2022 धारा 379 IPC* के तहत अपराध पंजीबद्ध कर माल मुल्जिम की पतासाजी किया जा रहा था । इसी बीच नया गंज, कोष्टापारा क्षेत्र में भी पानी मीटर चोरी की शिकायतें आई । मीडिया में भी जल मीटर चोरी की खबरों को प्रमुख्ता से प्रकाशित किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना द्वारा थाना, चौकी प्रभारियों को जल मीटर चोरी को गंभीरता से लेकर अज्ञात चोरों और जहां ये चोर पानी मीटर बेच रहे हैं, इनकी पतासाजी कर प्रभावी कार्यवाही का निर्देश दिया गया ।

थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर द्वारा अपने मुखबिर एवं स्टाफ को जल मीटर चोरी की पतासाजी के संबंध में मुखबिरों को सक्रिय कर जानकारी लेने और नगर निगम से भी मीटर चोरी के संबंध में जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया गया । पुलिस को नगर निगम रायगढ़ में 21 आवेदन मीटर चोरी के संबंध में प्राप्त होने की जानकारी मिली । कोतवाली पुलिस द्वारा आवेदकों से संपर्क कर उन स्थानों के सीसीटीवी फुटेज चेक कर अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी कि इसी बीच आज दिनांक 15/05/2022 के सुबह मुखबिर द्वारा पानी मीटर चोरी करते हुए जुटमिल क्षेत्र के दो लड़को को देखना और पहचाना बताया जिस पर थाना प्रभारी द्वारा अपने स्टाफ को दोनों संदेहियों को हिरासत में लेकर थाना लाने निर्देशित किये । स्टाफ द्वारा दोनों *संदेही विनोद सारथी निवासी चमड़ा गोदाम जूटमिल और छबि सारथी बजरंगडिपा जूटमिल* को थाना लाकर पूछताछ किया गया जिन्होंने शहर के कई स्थान जिसमें जिला अस्पताल के सामने, इतवारी बाजार, नया गंज, गांधी गंज, बीडपारा आदि स्थानों से जल मीटर चोरी कर *छातामुड़ा बाईपास रोड पर कबाड़ी अभिषेक कुमार सिंह के यहां बेचना* बताए और कबाड़ी द्वारा अभी तक पैसा नहीं देना बताएं जिस पर कोतवाली पुलिस टीम द्वारा दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कबाड़ी दुकान पहुंची । जहां अभिषेक कुमार सिंह से पूछताछ कर आरोपियों के मेमोरेंडम पर *अमृत मिशन योजना जल मीटर का 21 नग कैप, 21 नग पीतल के कैप तथा अंदर लगा तांबा का कटोरी नुमा सामान, मीटर पाइप* आदि बरामद किया गया । कबाड़ी अभिषेक कुमार सिंह से पूछताछ कर चोरी का सामान खरीदी के संबंध में *धारा 411 IPC* के तहत कार्यवाही किया गया है । थाना कोतवाली में दर्ज अप.क्र. 676/2022 धारा 379 IPC + 411, 34 IPC में आरोपी (1) विनोद सारथी पिता संतोष सारथी उम्र 27 साल निवासी मिट्ठुमुड़ा हाल मुकाम चमडा गोदाम चौकी जुटमिल (2) छबि सारथी पिता जोहार सारथी उम्र 27 साल मिट्ठुमुड़ा जूटमिल हाल मुकाम बजरंगडिपा चौकी जूटमिल (3) अभिषेक सिंह पिता गुड्डन सिंह उम्र 19 साल हाल मुकाम छातामुड़ा बायपास रोड़ चौकी जूटमिल थाना कोतवाली मूल निवास ग्राम जुगडी थाना सोन्हो जिला जमुई (बिहार) को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपियों के पतासाजी, गिरफ्तारी एवं माल मशरूका की बरामदगी में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक मनीष नागर के साथ प्रधान आरक्षक दिग्विजय दास वैष्णव, आरक्षक उत्तम सारथी एवं रूप कुमार पटेल की सराहनीय भूमिका रही है ।

Related Articles

Back to top button