
नई दिल्ली 15 || देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने सभी राज्यों और केंद्र शाषित प्रदेशों से सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर रोक लगाने की अपील की है. स्वास्थ्य मंत्री ने राज्यों से तम्बाकू प्रोडक्ट्स की बिक्री पर भी बैन लगाने की बात कही है.
यह अपील राजस्थान और झारखंड सरकारों की तरफ कोरोनो वायरस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए इस संबंध में आदेश जारी करने के बाद आई है. राज्य के सभी स्वास्थ्य मंत्रियों को लिखे पत्र में डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि तम्बाकू खाने वालों में सार्वजनिक स्थानों पर थूकने की आदत होती है, जिससे किसी भी संक्रामक बीमारी के फैलने का खतरा है.