Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
बिजनेस

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए आई नई जानकारी,अकाउंट में आएगा मोटा पैसा…

7th Pay Commission Update: केंद्र सरकार के करीब 62 लाख कर्मचारी और 48 लाख पेंशनर्स महंगाई भत्‍ता और महंगाई राहत बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं. होली से पहले मार्च के पहले हफ्ते में होने वाली मोदी कैब‍िनेट की बैठक में इस पर फैसला ल‍िये जाने की उम्‍मीद है. इस बार महंगाई भत्ते (DA) में 4 प्रत‍िशत का इजाफा हो सकता है. अभी केंद्रीय कर्मचार‍ियों को 38 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता म‍िल रहा है, ज‍िसके बढ़कर 42 प्रत‍िशत तक होने की उम्‍मीद है. लेक‍िन कर्मचार‍ियों को यह मार्च महीने के वेतन में ही म‍िलेगा.

जनवरी 2023 से लागू होगा महंगाई भत्‍ता
केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का भुगतान जनवरी 2023 से किया जाएगा. यानी जनवरी और फरवरी का एर‍ियर द‍िया जाएगा. सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स का साल में दो बार महंगाई भत्‍ता बढ़ाया जाता है. यह हार साल जनवरी और जुलाई से लागू होता है. द‍िसंबर में AICPI इंडेक्‍स 132.3 प्‍वाइंट पर आ गया है. सरकार की तरफ से 4 प्रत‍िशत महंगाई भत्‍ता बढ़ाने पर 18000 रुपये की बेस‍िक सैलरी पर 7560 रुपये का महंगाई भत्‍ता म‍िलेगा.

सालाना बढ़ जाएगा 9 हजार रुपये
अभी तक 38 प्रत‍िशत के ह‍िसाब से यह महंगाई भत्‍ता 6840 रुपये बनता है. सालाना रूप से बात करें तो यह इजाफा करीब 9 हजार रुपये का बैठता है. इसी तरह 56,900 रुपये की अध‍िकतम बेस‍िक सैलरी पर यद‍ि डीए हाइक का आंकड़ा देखें तो यह 2276 रुपये महीना (27,312 रुपये साल) होता है. अभी कर्मचार‍ियों को 21622 रुपये महीने का महंगाई भत्‍ता म‍िलता है, जो क‍ि बढ़कर 23898 रुपये प्रत‍ि माह हो जाएगा.

दो महीने का एर‍ियर भी म‍िलेगा
मार्च की सैलरी में डीए हाइक का पैसा म‍िलने के साथ ही दो महीने का एर‍ियर भी म‍िलेगा. इस ह‍िसाब से अकाउंट में अच्‍छा पैसा बढ़कर आएगा. इसके अलावा मीड‍िया रिपोर्ट्स में यह भी दावा क‍िया जा रहा है क‍ि सरकार होली के बाद केंद्रीय कर्मचार‍ियों की फ‍िटमेंट फैक्‍टर बढ़ाने की पुरानी मांग को भी पूरी कर सकती है. फ‍िटमेंट फैक्‍टर पर फैसला हुआ तो कर्मचार‍ियों की सैलरी में अच्‍छा खासा इजाफा होगा.

 

Also Read दूध में मिलाकर लगाएं 1 चुटकी हल्दी, इसको लगाने से होंगे ये जबरदस्त फायदे….

 

7th Pay Commission Updateफ‍िलहाल कर्मचार‍ियों की बेस‍िक सैलरी 18 हजार रुपये है. फ‍िटमेंट फैक्‍टर में बदलाव के बाद यह बढ़कर 26000 रुपये हो जाएगी. अभी फ‍िटमेंट फैक्‍टर 2.57 गुने और बेस‍िक सैलरी 18000 रुपये के ह‍िसाब से अन्य भत्तों को छोड़कर 18,000 X 2.57= 46260 रुपये मिलते हैं. लेक‍िन यद‍ि इसे बढ़ाकर 3.68 किया जाता है तो फिर कर्मचारियों की अन्य भत्तों को छोड़कर सैलेरी 26000 X 3.68= 95680 रुपये हो जाएगी.

Related Articles

Back to top button