Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

किसानों के खातों में पीएम मोदी ने किया 2 हजार ट्रांसफर

दिल्ली। पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त की राह देख रहे किसानों का इंतजार खत्म हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज, 31 मई 2022 को 10 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों को 21,000 करोड़ रुपये से अधिक की सम्मान निधि राशि DBT के माध्यम से उनके बैंक खातों में ट्रांसफर कर दी है. पीएम नरेंद्र मोदी शिमला में आयोजित ‘गरीब कल्याण सम्मेलन’ कार्यक्रम के दौरान किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की राशि ट्रांसफर की है. वहीं, धनराशि ट्रांसफर करने के साथ ही पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थी किसानों से बातचीत भी की. आप एक आत्मविश्वासी व्यक्ति हैं, जीवन में सफल होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह अनूठा सार्वजनिक कार्यक्रम देश भर में राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों में आयोजित जा रहा है. यह सम्मेलन सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रमों के बारे में लोगों की राय लेने के मकसद से किया गया है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के साथ, विभिन्न राज्य और स्थानीय स्तर के कार्यक्रमों को इसमें शामिल करके सम्मेलन को राष्ट्रीय बनाया गया है. सम्मेलन के दौरान प्रधानमंत्री भारत सरकार के नौ मंत्रालयों/विभागों के विभिन्न कार्यक्रमों के लाभार्थियों से सीधे संवाद किया. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, राज्य मंत्री, संसद सदस्य, विधान सभा के सदस्य और अन्य निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने देश भर में अपने-अपने स्थानों पर जनता से सीधे बातचीत की.

देशभर के किसानों की आर्थिक मदद के लिए सरकार द्वारा विभिन्न तरह की योजनाएं चलाई जाती हैं. पीएम किसान सम्मान निधि ऐसी ही एक योजना है. इसके तहत किसानों को हर साल 6000 रुपये सरकार की ओर से दिए जाते हैं. हर चार महीने के अंतराल पर किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. देश के किसान लंबे समय से इस योजना की 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे थे. आज किसानों का वो इंतजार खत्म हुआ. बता दें, जिन किसानों ने ई-केवाईसी नहीं करवाई होगी, उन किसानों के खाते में 2000 रुपये की किस्त नहीं आई होगी.

Related Articles

Back to top button