Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

किरोड़ीमल नगर में हुआ शहीद नंदकुमार पटेल जी की मूर्ति का भव्य अनावरण।

Raigarh News : नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर में शहीद नंदकुमार पटेल जी की पुण्य तिथि के अवसर पर उनकी आदमकद प्रतिमा का भव्य अनावरण कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल के कर कमलों के द्वारा सम्पन्न हुआ अनावरण कार्यक्रम के पश्चात खेल मैदान में एक आमसभा का भी आयोजन किया गया सर्वप्रथम मुख्य अतिथि सहित समस्त अतिथियों के द्वारा शहीद नंद कुमार पटेल व शहीद दिनेश पटेल एवं समस्त शहीदों के छाया चित्र पर समस्त अतिथियों के द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किया गया तत्पश्चात बड़ी संख्या में महिलाओं व कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि सहित समस्त अतिथियों का स्वागत किया कार्यक्रम में पूर्व भाजपा पार्षद क्रांति कश्यप सहित उनके दस समर्थकों ने कांग्रेस पार्टी की रीति व नीति एवं कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी का दामन थामा कार्यक्रम को वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिलीप पांडेय कृषक कल्याण परिषद के सदस्य नागेंद्र नेगी जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल सहित रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने शहीद नंद कुमार पटेल को अपने सारगर्भित उद्बोधन में याद किया कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल ने अपने उद्बोधन में सदैव अपने पिता एवं पिता तुल्य बड़े भाई के दिखाये रास्ते पर चलते हुए तन मन से जनसेवा अपने पिता की तरह कार्य करते रहने का संकल्प लिया आभार प्रदर्शन नगर पंचायत अध्यक्ष हरिकिशोर चन्द्रा के द्वारा किया गया कार्यक्रम समाप्ति के पश्चात मंच समस्त शहीदों की याद में सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष द्वय अनिल शुक्ला व अरुण मालाकार महेश कुमार शर्मा लक्ष्मी नारायण पटेल घनश्याम पटेल सुदर्शन पटेल अवध राम पटेल नयन गबेल मोहन लाल विश्वकर्मा आकाश मिश्रा रणधीर शर्मा सूरज तिवारी शरद यादव दिलीप पटेल विद्यानंद नायक बुधवार सिंह अगरिया बाबूलाल पटेल नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनीष शर्मा विधायक प्रतिनिधि विकास शर्मा पार्षद गण मो इक़बाल उमेश चौहान डोरीलाल चौहान संतोष साहनी सुनीता चौहान जसिंता बड़ा एल्डरमैन विजय चौहान राजेश यादव नवधा खूंटे पूर्व पार्षद कृष्णा चन्द्रा सुरेश साहू उर्मिला साहू सनिका मुंडा परमानंद सिदार नारायण पटेल सालिकराम साहू बालकृष्ण साहू दुर्गेश साहू धनेंद्र चन्द्रा टेकराम साहू अविनाश सिंह मानचंद वारे मनोज सिंह कौशल सुरगे विकास तांती दिलीप चौहान राजू चौहान दिनेश सिदार अवध राम पटेल कैलाश विश्वाल नरेंद्र बघेल हरेंद्र गुप्ता राकेश विश्वकर्मा धनंजय यादव सहित आसपास के जनप्रतिनिधि गण क्षेत्रवासी सहित हजारों की संख्या में नागरिक उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button