कल से बंद रहेंगे सभी स्कूल, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश….

All School Will Close from Tomorrow पूरे भारत में इन दिनों मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। इन दिनों कभी अचानक तेजी धूप के साथ गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है तो कभी अचानक बादल छा जाते हैं और बारिश भी होने लगती है। मौसम में हो रहे तेजी से बदलाव का असर अब स्कूलों में देखने को मिल रहा है। देश के कई राज्यों ने गर्मी के चलते गर्मी की छुट्टी जारी होने से पहले ही स्कूलों की छुट्टियां कर दी है। इसी कड़ी में ओडिशा सरकार ने भी पूरे प्रदेश के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ओडिशा सरकार ने 21 अप्रैल से पूरे प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया है। बता दें कि इससे पहले भीषण गर्मी को देखते हुए सरकार ने 19 और 20 अप्रैल को प्रदेश के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था। लेकिन अब ताजा आदेश में 21 अप्रैल से गर्मी की छुट्टी का ऐलान कर दिया गया है।
त्रिपुरा में 23 अप्रैल तक स्कूल बंद
All School Will Close from Tomorrow इसी प्रकार, त्रिपुरा राज्य सरकार ने भी सभी स्कूलों को 23 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। राज्य मुख्यमंत्री ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से इस सम्बन्ध में जानकारी दी। हालांकि, यह आदेश उच्च शिक्षा संस्थानों (विश्वविद्यालयों, डिग्री कॉलेजों, आदि) पर लागू नहीं होगा।
Also read राहुल गांधी को बड़ा झटका, मानहानि केस में सूरत कोर्ट ने खारिज की अर्जी…
मेघालय में स्कूल 19 अप्रैल से 3 दिन के लिए बंद
All School Will Close from Tomorrow मेघालय सरकार ने भी स्कूलों को बढ़ते तापमान के चलते आज यानी बुधवार, 19 अप्रैल से 3 दिनों के लिए बंद रखने की घोषणा की है



