कलेक्टर कार्यालय में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 5वीं से लेकर 12वीं पास कर सकते हैं आवेदन

Chhattisgarh govt jobs at kanker collector office: सरकारी नौकरी का इससे बेहतरीन मौका आपको नहीं मिलेगा। आज जिस भर्ती की जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं, उसके लिए 5वीं पास से लेकर 12वीं पास तक फॉर्म भर सकते हैं। खास बात यह है कि कई पदों के लिए परीक्षा नहीं देनी होगी यानी बिना परीक्षा सीधे नौकरी पाने का मौका होगा। ऐसे में यहां दी जा रही सभी जानकारी फटाफट चेक कर लें और तुरंत अपना फॉर्म जमा करा लें।
यह भर्ती छत्तीसगढ़ में निकली है। छत्तीसगढ़ के उत्तर बस्तर कांकेर जिले के कलेक्टर कार्यालय ने स्टेनो टाइपिस्ट, चौकीदार, ड्राइवर से लेकर कई अन्य पदों पर भर्तियां निकाली हैं। यहां भर्ती की वैकेंसी, योग्यता और चयन प्रक्रिया की जानकारी आप विस्तार से देख सकते हैं-
नौकरी के लिए वैकेंसी
भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से स्टेनो टाइपिस्ट के 9, स्टेनोग्राफर ग्रेड 3 के 1, सहायक ग्रेड 3 के 16, ड्राइवर के 6, भृत्य के 11, चौकीदार के 10, प्रोसेस सर्वेयर के 3, फर्राश के 2 एवं अर्दली के 3 पद भरे जाएंगे।
नौकरी के लिए योग्यता
स्टेनो टाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर एवं सहायक ग्रेड 3 के लिए 12वीं पास, ड्राइवर के लिए 8वीं पास एवं अन्य सभी पदों के लिए 5वीं पास उम्मीदवार फॉर्म भर सकते हैं. सहायक ग्रेड 3 के लिए डेटा एंट्री ऑपरेटर या प्रोग्रामिंग में 1 साल का डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही 5000 की डिप्रेशन प्रति घंटा की टाइपिंग स्पीड होनी चाहिए।
ऐसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को भर्ती के लिए डाक के माध्यम से अपने आवेदन पत्र भेजना होगा। ध्यान दें कि आवेदन पत्र 30 जून 2023 तक नीचे दिये गए पते पर पहुंच जाना चाहिए-
कार्यालय कलेक्टर, कक्ष क्रमांक 15, कांकेर जिला उत्तर बस्तर कांकेर, छत्तीसगढ़, पिन कोड 494334
कैसे होगा चयन
Chhattisgarh govt jobs at kanker collector office : भृत्य, चौकीदार, प्रोसेस सर्वेयर, फर्राश, अर्दली पदों पर चयन 5वीं में प्राप्त अंको के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के माध्यम से किया जाएगा, वहीं अन्य पदों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाएगा।



