रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

एनएसएस कैम्प गेजामुड़ा में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर आयोजित

*० संजीवनी एवं रोटरी क्लब आफ रायगढ़ गेटर की सराहनीय सेवा,*

*० शिविर में 300 से अधिक लोगों ने उठाया लाभ,*

*० श्रवण यंत्र, सहारा छड़ी भी बांटी गई निःशुल्क,*

रायगढ ।
निशुल्क चिकित्सा सेवा के माध्यम से राष्ट्रीय सेवा योजना एवं चिकित्सकों ने अपनी उदारता का परिचय देते हुए सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया है जिसके लिए बधाई के पात्र हैं राष्ट्रीय सेवा योजना की गतिविधियां सदैव लोगों को प्रेरित करती हैं यहां हम सब के लिए खुशी की बात है की ग्राम के जमुना में एनएसएस का गेम बहुत ही सफल और सुचारू ढंग से व्यवस्थित हो रहा है उक्त बातें एनएसएस शिविर के चौथे दिन चल रहे निशुल्क चिकित्सा उपचार शिविर के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल द्वारा कहीं गई।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के विश्वविद्यालय समन्वयक डॉ .सुशील कुमार एक्का, वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. केदारनाथ पटेल संजीवनी नर्सिंग होम के संचालक पुरुषोत्तम अग्रवाल रोटरी क्लब आफ रायगढ़ ग्रेटर के अध्यक्ष अजय बेरीवाल ने भी अपना उद्बोधन दिया अपने उद्बोधन में पुरुषोत्तम अग्रवाल नेेे बताया कि शिविर में 314 लोगों को नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा दिया गया वही आठ श्रवण यंत्र एवं 6 सहारा छड़ी स्टिक भी बांटी गई । इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद अग्रवाल सहित रोटरी क्लब आफ रायगढ़ ग्रेटर के सचिव उमेश थवाईत, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल तथा रायगढ़ ग्रेटर के अन्य पदाधिकारी, संयोजक नयन अग्रवाल, कार्यक्रम में नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर के अध्यक्ष हरीकिशोर चंद्रा सभापति मोहम्मद इकबाल, पार्षद डोरीलाल चौहान रवि चौधरी शालिक राम साहू भी विशेष रूप से उपस्थित थे। समापन कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के जिला संगठक भोजराम पटेल द्वारा किया गया ।चिकित्सा उपचार शिविर के दौरान शिविर में 8 लोगों ने रक्तदान का पुनीत कार्य भी किया ।
विदित हो कि शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर के सात दिवसीय विशेष शिविर चतुर्थ दिवस में नि :शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमें रायगढ़ के प्रतिष्ठित विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा अपनी सेवा दी गई एवं रोटरी क्लब आफ रायगढ़ ग्रेटर तथा टिल्लू मेमोरियल ट्रस्ट रायगढ़ की ओर से सभी इलाज कराने वाले ग्रामीण लोगों को नि:शुल्क दवा तथा श्रवण यंत्र एवं सहारा छड़ी भी नि:शुल्क बांटी गई । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तारापुर के संयोजन में चल रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिवस शिविर स्थल में रायगढ़ के प्रतिष्ठित चिकित्सा संस्थान संजीवनी नर्सिंग होम एवं टिल्लू मेमोरियल ट्रस्ट तथा रोटरी क्लब आफ रायगढ़ ग्रेटर के सहयोग से निशुल्क चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में पंचायत एवं समाज सेवा विभाग की ओर से जरूरतमंद लोगों को नि :शुल्क श्रवण यंत्र तथा सहारा छड़ी भी वितरित की गई । शिविर का शुभारंभ एनएसएस के प्रतीक पुरुष स्वामी विवेकानंद एवं ज्ञान व कला की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ किया गया अवसर पर किरोड़ीमल नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं संजीवनी नर्सिंग होम के संचालक पुरुषोत्तम अग्रवाल द्वारा आयोजकों को बधाई देते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की सराहना की गई वही वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर केदारनाथ पटेल ने कहा कि सेवा सहयोग में ही मानव जीवन की सार्थकता है राष्ट्रीय सेवा योजना के विद्यार्थी और अधिकारी सदेव सेवा के लिए तत्पर रहते हैं हर्ष की बात है और हम इस शिविर में आकर अपनी सेवा देते हैं यह भी हमारे लिए गर्व की बात है इस अवसर पर ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक लक्ष्मी नारायण पटेल सरपंच सुखलाल सारथी उपसरपंच विक्की पटेल , ओमप्रकाश पटेल योगेशएनएसएस परिवार की ओर से केजी कॉलेज के वरिष्ठ स्वयंसेवक नीरज सारथी करण सारथी नवीन दुबे नंदकिशोर एवं कार्यक्रम अधिकारी राजेश पटेल बीएन पटेल तथा एनएसएस के अकाउंटेंट संदीप पटेल एवं तारापुर विद्यालय के स्टाफ सदस्यों की उपस्थिति रही।

*० पूजा स्थल से पहुंचकर किया रक्तदान महादान का पुनीत कार्य…….*

शिविर में जिन लोगो ने रक्तदान महादान में अपनी भूमिका निभायी उसमें टेकराम द्विवेदी ग्राम टायंग के साथ नंदकिशोर दुबे एवं नवीन दुबे दोनों सगे भाई थे इन्होंने महामृत्युंजय जाप का पूजा पूर्ण कर रक्तदान के लिए अपना विशेष योगदान दिया इसी प्रकार एनएसएस वॉलिंटियर्स नवीन कुमार दुबे करन सारथी शिक्षक रामेश्वर प्रसाद डनसेना, कृष्ण कुमार सिदार, योगेश पटेल, ने भी एनएसएस परिवार के आग्रह पर रक्तदान महादान के पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया जबकि ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक लक्ष्मीनारायण पटेल ने अपने रक्तदान यात्रा को जारी रखते हुए 21 वीं बार स्वयं रक्तदान किया और उनकी प्रेरणा से बेटी खुशबू ने भी रक्तदान कर अपनी उदारता का परिचय दिया

*∆शिविर में इन चिकित्सकों ने दी अपनी सेवाएं….*

नि:शुल्क चिकित्सा एवं उपचार शिविर में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. केदारनाथ पटेल, अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बी.आर. पटेल, नाक कान गला विशेषज्ञ डॉ. टी.एल. पटेल, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.मालती कुमारी, डॉ. ऋषिका सिंह, डॉ.पल्लवी पटेल शहीद किरोड़ीमल नगर माँ अंबे नर्सिंग होम किरोड़ीमल नगर से प्रतिष्ठित चिकित्सक डॉ.भानु प्रताप पटेल द्वारा निशुल्क चिकित्सा उपचार प्रदान किया गया ।

*० चिकित्सकों एवं सहयोगियों का एनएसएस परिवार ने किया विशेष सम्मान….*
चिकित्सा एवं परामर्श शिविर में सहयोग देने वाले संजीवनी नर्सिंग होम के समस्त चिकित्सक एवं अन्य विशेषज्ञ डाक्टरों तथा टिल्लू मेमोरियल ट्रस्ट के पदाधिकारी एवं रोटरी क्लब आफ रायगढ़ ग्रेटर के समस्त पदाधिकारियों को एनएसएस परिवार जिला रायगढ़ की ओर से विशेष प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा भविष्य में इस प्रकार सेवा कार्यों के लिए सहयोग जारी रखने का भाव पूर्ण आग्रह भी किया गया |

*० बिहारी भोज्य लिट्टी चोखा का स्वाद चखा सबने…*
:
निःशुल्क चिकित्सा उपचार शिविर में ग्राम के प्रतिष्ठित नागरिक लक्ष्मी नारायण पटेल के नेतृत्व में यहां के सभी लोगों का जिस प्रकार से सहयोग रहा वह एक यादगार रूप में चिरस्थाई बन गया वहीं इस शिविर की सबसे खास बात रही कि समस्त उपस्थित जनों को लिट्टी चोखा बिहारी भोज का रसास्वादन कराया गया जिसकी सभी ने मुक्त कंठ से सराहना की । लिट्टी चोखा सैकड़ों लोगों को सदभावना पूर्वक खिलाने में जिन लोगों की भूमिका रही उसमें किरोड़ीमल नगर से राजेश यादव (यादव माधव ) संजय सिंह( मास्टर जी ) श्री राम यादव, संतोष यादव अजय भारती श्रवण शर्मा निरज चंद्रवंसी,धनंजय यादव, प्रमोद सिंह,सयेंद्र यादव, अभिमन्यु यादव,रवि यादव, हरेंद्र गुप्ता,एस.पी.मेहता, कौशल कुमार मणि, पी.के.सिंह, रत्नेश यादव, मो. आलम, अमरजीत मिश्रा, शैलेश यादव,की विशेष भूमिका रही ।

Related Articles

Back to top button