एक और फरार आरोपी को दिगर राज्य से पकड़ लाये सरिया थाना प्रभारी के.के. पटेल

● *फरार आरोपी को आजमगढ़ उत्तरप्रदेश से लाया रायगढ़*….
● *फरार आरोपी रवि प्रकाश को नाकेबंदी कर उसी शाम लिया गया था हिरासत में आरोपी दीपक मौर्य था फरार*…
● *आरोपी को पेश किया गया रायगढ़ न्यायालय, कल पेश किया जावेगा सारंगढ़ कोर्ट पर*…
Raigarh News *रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एएसपी लखन पटले तथा एसडीओपी सारंगढ़ प्रभात कुमार पटेल के मार्गदर्शन पर सरिया थाना प्रभारी उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल के नेतृत्व में आजमगढ़ उत्तरप्रदेश से गांजा तस्करी में लिप्त आरोपी दीपक मौर्य को गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया है ।
आरोपी दीपक मौर्य और रवि प्रकाश को सरिया पुलिस दिनांक 15/02/2020 के दोपहर सरिया कंचनपुर रोड रामचण्डी मंदिर के सामने मेन रोड पर चार पहिया वाहन TATA SUPER ACE MINT में गांजा की तस्करी करते पकड़ा गया था, आरोपियों से 6 लाख 75 हजार रूपये का 01 क्विंटल 35 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त कर 20 (B) NDPS Act की कार्रवाई कर रात में सरिया थाने में सुरक्षार्थ रखा गया था जहां से दूसरे दिन सुबह करीब 06/00 से 06/30 के बीच दोनों आरोपी पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गये थे। घटना के संबंध में फरार आरोपियों पर एक और अपराध *धारा 224 IPC* के तहत कायम पर नाकेबंदी कर देर शाम आरोपी रवि प्रकाश को गिरफ्तार किया गया, आरोपी दीपक मौर्य फरार हो गया था। आरोपी दीपक मौर्य मूलत: आजमगढ़ उत्तरप्रदेश का रहने वाला है जो अपने गांव न जाकर लुक छिप कर रह रहा था। सरिया थाना प्रभारी के.के. पटेल पुलिस आजमगढ़ पुलिस एवं आजमगढ़ में लगाये मुखबिरों के निरंतर सम्पर्क में थे कि आरोपी दीपक मोर्य के आजमगढ़ जेल में होने की जानकारी पर पुलिस अधीक्षक से दिगर प्रदेश जाने की अनुमति प्राप्त कर पुलिस टीम आजमगढ़ रवाना किया गया । आजमगढ़ पहुंची सरिया पुलिस को स्थानीय पुलिस ने बताया कि दीपक मोर्य से जुड़े लोग गैंगस्टर किस्म है, आरोपी को ले जाते वक्त विशेष सावधानी बरतें । सरिया पुलिस द्वारा सुरक्षापूर्वक *आरोपी दीपक मौर्य पिता योगेन्द्र मौर्य उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम मुतकल्लीपुर थाना पवई जिला आजमगढ (उ0प्र0)* को रायगढ़ लाया गया जिसे आज एनडीपीएस एक्ट के मामले में विशेष न्यायाधीश रायगढ़ के न्यायालय में पेश किया गया, कल आरोपी को थाने से फरार के संबंध में सारंगढ़ न्यायालय पेश किया जावेगा जिसके बाद पुलिस की टीम आरोपी को आजमगढ़ छोड़ने रवाना होगी ।
इससे पहले भी पुलिस अधीक्षक द्वारा उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल को लूटपाट, मर्डर जैसे गंभीर वारदातों के आरोपियों को दिगर राज्यों से गिरफ्तार कर लाने की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी जिसमें वे सफल हुए हैं । आजमगढ़ से आरोपी को सुरक्षापूर्वक रायगढ़ लाने वाली टीम में उप निरीक्षक कमल किशोर पटेल, सहायक उप निरीक्षक विजय गोपाल, आरक्षक मिनकेतन पटेल, दिनेश चौहान, अभिषेक पटेल की अहम भूमिका रही है ।