मनोरंजन

एक्टर शाहरुख खान और आर्यन खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, CBI फिर करेगी पूछताछ

CBI will interrogate Shah Rukh Khan and Aryan Khan : नई दिल्ली। एक्टर शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन खान की मुश्किलें और बड़ सकती है। कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर 2021 में नशीले पदार्थ मिलने से जुड़े आर्यन खान ड्रग्स मामले में CBI एक बार फिर पूछताछ की तैयारी में जुट गई है। एजेंसी के एक अधिकारी ने नाम उजागर ना करने की शर्त पर यह बात कही। उन्होंने कहा, ‘हम जल्दी ही आर्यन खान का बयान दर्ज करेंगे, जिन्हें NCB ने अरेस्ट किया था। इसके अलावा शाहरुख का भी बयान लिया जाएगा, जिनसे 25 करोड़ रुपये की रकम मांगने का आरोप है। इस मामले में किरण गोसावी और सैन डिसूजा पर आरोप है कि इन लोगों ने समीर वानखेड़े के कहने पर रकम की डिमांड की थी। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गौरतलब है कि पिछली महा विकास आघाड़ी सरकार में मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता नवाब मलिक और क्रूज छापे में एक गवाह प्रभाकर सेल (जिनकी पिछले साल मौत हो गई थी) ने वानखेड़े और छापेमारी टीम के खिलाफ भ्रष्टाचार के कई आरोप लगाए थे। हालांकि, वानखेड़े ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों का खंडन किया और उन्होंने न्याय दिलाने के लिए न्यायपालिका, केंद्र सरकार और CBI पर पूरा भरोसा जताया।

Read more: फिल्म ‘आदिपुरुष’ में बदले गए हनुमान जी के डायलॉग्स

इसके बाद, वानखेड़े को क्रूज छापेमारी मामले से मुक्त कर दिया गया था और बाद में उन पर लगे आरोपों के संबंध में एक आंतरिक जांच की गई थी. यहां तक कि एनसीबी ने आर्यन खान को मई 2022 में उनके खिलाफ सबूतों की कमी के लिए ‘क्लीन चिट’ दे दी थी। CBI ने वानखेड़े के अलावा एनसीबी के दो अन्य अधिकारियों विश्व विजय सिंह और आशीष रंजन, और शिप मामले में गवाह केपी गोसावी और सनविले डिसूजा पर मामला दर्ज किया।

CBI will interrogate Shah Rukh Khan and Aryan Khan जांच एजेंसी ने इससे पहले मई महीने में समीर वानखेड़े की ‘आंशिक जांच’ कर ली है। लेकिन औपचारिक रूप से गहन पूछताछ के लिए अभी अदालत की मंजूरी का इंतजार है। बॉम्बे हाई कोर्ट ने समीर वानखेड़े को 23 जून तक गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दी है।

Related Articles

Back to top button