उड़नदस्ता एवं घरघोड़ा प्रभारी रंजीत गुप्ता ने पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के लीलावती भगत के कब्जे से 8 लीटर महुआ शराब जप्त कर जेल दाखिल की कार्यवाही की

Raigarh News : माननीय कलेक्टर श्री भीम सिंह के मार्गदर्शन में और सहायक आयुक्त आबकारी श्री प्रकाश पाल के निर्देशन में अवैध महुआ शराब विक्रेताओं पर लगातार कार्रवाई आबकारी टीम कर रही है।।
आज दिनांक 8.5.2022 को मुखबिर की सूचना पर कि पूंजीपथरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तराईमाल निवासी लीलावती भगत अपने घर से भारी मात्रा में अवैध महुआ शराब की बिक्री कर रही है,, मुखबीर की सूचना की विश्वसनीयता पर लीलावती भगत के घर छापा मारा गया.. घर की तलाशी में किचन से 8 लीटर महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)ख 34(2)59(क)के तहत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया जहां से माननीय न्यायालय ने जेल दाखिल का आदेश दिया।।
उक्त कार्यवाही आबकारी उड़नदस्ता एवं घरघोड़ा प्रभारी रंजीत गुप्ता द्वारा की गई एवं हमराह स्टाफ में आबकारी आरक्षक प्रभुवन बघेल एवं नगर सैनिक कन्हैयालाल साहू निर्मल साव अजय कसेर एवं महिला सैनिक उर्सेला एक्का सरोज कंवर उपस्थित रहे।