रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने यूपीएससी चयनित मयंक दुबे को दी शुभकामनाएं

Raigarh News रायगढ़। संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी ने सोमवार को सिविल सेवा फाइनल परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। यूपीएससी के परिणाम में रायगढ़ जिले के खरसिया विधानसभा के ग्राम टायंग निवासी मयंक दुबे 147 रैंक के साथ आईपीएस के लिए चयनित हुए हैं। परिणाम आने के बाद खरसिया विधानसभा समेत पूरे जिले में खुशी की लहर व्याप्त है। मयंक दुबे को बधाई देने वालों का तांता लग गया। सोशल मीडिया में भी लोग मयंक को बधाई दे रहे हैं।
इसी कड़ी में मयंक दुबे की कामयाबी पर प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल ने शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने रायगढ़ को गौरवान्वित करने वाले मयंक के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। साथ ही उन्होंने प्रदेश के अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करें ताकि वे भी कामयाबी के शिखर पर पहुंचें।