देश

इस एक्टर ने गाड़ी से कपल को मारी टक्कर,केस दर्ज

Kannada actor Nagabhushan collided: कन्नड़ फिल्मों के एक्टर नागभूषण की कार से एक शॉकिंग एक्सीडेंट होने की खबर सामने आ रही है। बीती रात नागभूषण की कार ने फुटपाथ पर चल रहे एक दंपत्ति को टक्कर मार दी। इस एक्सीडेंट में महिला की मौत हो गई है, जबकि उसका पति गंभीर हालत में अस्पताल में है और उसका इलाज चल रहा है।

इस भयानक एक्सीडेंट के लिए पुलिस ने नागभूषण पर केस भी दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। बताया जा रहा है कि शनिवार रात ये दंपत्ति फुटपाथ पर वॉक कर रहा था, जब नागभूषण की कार ने उन्हें टक्कर मार दी। कपल को हिट करने के बाद एक्टर की कार फुटपाथ पर एक बिजली के खंभे से जा टकराई।

बेंगलुरु में हुआ शॉकिंग एक्सिडेंट
जानकारी के अनुसार, ये एक्सीडेंट बेंगलुरु के वसंत पुरी मेन रोड पर हुआ। एक्टर नागभूषण उत्तरहल्ली से कोनानाकुंते की तरफ जा रहे थे। उनकी तेज कार ने फुटपाथ पर चल रहे दंपत्ति को टक्कर मार दी और बिजली के खंभे से जा टकराई। इस दुर्घटना के बाद नागभूषण खुद ही कपल को हॉस्पिटल भी लेकर गए। हॉस्पिटल के रास्ते में 48 साल की प्रेमा ने दम तोड़ दिया। प्रेमा के पति कृष्णा (58 साल) के दोनों पैरों, सिर और पेट में चोट आई है। कृष्णा की हालत गंभीर बताई जा रही है और बेंगलुरु के एक प्राइवेट अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

Read more: सोने की कीमत में आई 2200 रुपए से ज्यादा गिरावट

पुलिस ने नागभूषण पर दर्ज किया केस
Kannada actor Nagabhushan collided: इस गंभीर मामले पर बेंगलुरु के कुमारस्वामी ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने इस केस में नागभूषण पर ओवरस्पीडिंग और लापरवाही का चार्ज लगाया है। मामले की जांच की जा रही है। नागभूषण कन्नड़ फिल्मों में कई पॉपुलर सपोर्टिंग किरदारों में नजर आ चुके हैं। उन्होंने ‘युवारत्न’, ‘लकी मैन’ और ‘डेयरडेविल मुस्तफा’ जैसी फिल्मों में काम किया है।

Related Articles

Back to top button