"{""@context"":""https:""@type"":""Organization"",""name"":""RGH NEWS"",""url"":""https:""logo"":""https:}"RGH NEWS – इंडिया विमेंस ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया
खेल

इंडिया विमेंस ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से हराया

India vs Australia Women इंडिया विमेंस टीम ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 में 9 विकेट से हरा दिया। मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऑस्ट्रेलिया टीम 19.2 ओवर में 141 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने 17.4 ओवर में ही एक विकेट गंवाकर टारगेट हासिल कर लिया।

इंडिया विमेंस से स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने फिफ्टी लगाई। दोनों ने 137 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप कर टीम को जीत की दहलीज पर ला दिया। भारत से तितास साधू ने 17 रन देकर 4 विकेट झटके। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब
टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही। टीम ने 33 रन के स्कोर पर ही 4 विकेट गंवा दिए। एलिसा हीली 8 और बेथ मूनी 17 रन बनाकर आउट हुईं। जबकि ताहलिया मैक्ग्रा और एश्ले गार्डनर खाता भी नहीं खोल सकीं।

Read more : T20 वर्ल्ड कप-2024 के शेड्यूल का हुआ ऐलान…इस दिन होगा IND-PAK का मैच

लीचफिल्ड-पेरी ने संभाला
4 विकेट जल्दी गिरने के बाद एलिस पेरी और फीब लीचफिल्ड ने टीम को संभाला। दोनों ने फिफ्टी पार्टनरशिप कर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। लीचफिल्ड 49 रन बनाकर आउट हुईं और दोनों के बीच 79 रन की पार्टनरशिप टूटी। आखिर में पेरी भी 37 रन बनाकर आउट हो गईं।

मिडिल ओवर्स में झटकों के बाद ऑस्ट्रेलिया उबर नहीं सकी और 19.2 ओवर में ही 141 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। ग्रेस हैरिस एक, एनाबेल सदरलैंड 12, जॉर्जिया वेयरहम 5 और मेगन शट एक रन बनाकर आउट हो गईं।

तितास साधू को 4 विकेट
भारत से 19 साल की तेज गेंदबाज तितास साधू ने महज 17 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा श्रेयांका पाटिल और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। जबकि रेणुका सिंह और अमनजोत कौर को 1-1 सफलता मिली।

मंधाना-शेफाली मे 137 रन की पार्टनरशिप की
142 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया विमेंस टीम को ओपनर स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने 6 ओवर में ही टीम का स्कोर 59 रन के पार पहुंचा दिया। स्मृति मंधाना 52 बॉल पर 54 रन बनाकर आउट हुईं और उनकी शेफाली के साथ 137 रन की पार्टनरशिप टूटी।

शेफाली ने नॉटआउट रहकर जीत दिलाई
India vs Australia Women मंधाना के आउट होने के बाद भारत को जीत के लिए 5 ही रन की जरूरत थी। नंबर-3 पर उतरीं जेमिमा रोड्रिग्ज के साथ शेफाली ​​​​​​वर्मा टिकी रहीं और टीम को 18वें ओवर में जीत दिलाई। शेफाली ने 44 बॉल पर 64 रन की पारी खेली। उनके सामने जेमिमा 6 रन बनाकर नॉटआउट रहीं। ऑस्ट्रेलिया से एकमात्र विकेट जॉर्जिया वेयरहम ने लिया।

Related Articles

Back to top button