आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इसी साल दिसंबर में रचाएंगे शादी,
वेडिंग द सीजन’ शुरू हो गया है. शादी के इस सीजन के शुरू होने के साथ ही बॉलीवुड के लव बर्ड्स को लेकर सुगबुगाहट तेज हो चली है. बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी की चर्चाओं के बीच बी-टाउन की हिट जोड़ी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी की खबरों ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है. दोनों की शादी को लेकर एक ऐसी खबर सामने आ रही है, जिसको जानने के बाद दोनों के फैंस काफी एक्साइटेंड होने वाले हैं. आलिया-रणबीर की शादी पिछले लंबे समय से सुर्खियों का हिस्सा रही है.नीतू कपूर जल्द अपने घर में दुल्हन के रूप में आलिया भट्ट (Alia Bhatt) को लाने वाली हैं. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी एक्साइटेड हैं. पिछले साल भी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की शादी को लेकर खबरें थीं, लेकिन माना गया कि कोरोना के कारण उन्हें ये फैसला वापस लेना पड़ा. अब खबर है कि ये जोड़ी भी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की तरह इसी साल दिसंबर में शादी के बंधन में बंधने वाली है.
कहा तो ये भी जा रहा है कि आलिया-रणबीर क्रिकेटर विराट कोहली और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा की तरह इटली में शादी के बंधन में बंधेंगे. आलिया-रणबीर की शादी में बेहद कम लोग शामिल होंगे. इसमें दोनों परिवारों के कुछ लोग और कुछ खास दोस्तों के नाम शामिल हैं.
विक्की-कैटरीना ने शुरू की तैयारियां
वहीं, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की सगाई के बाद अब शादी को लेकर खबरें है कि दिसंबर में दोनों शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों के शादी के कपड़े सब्यसाची डिजाइन कर रहे हैं. वो दोनों इस समय कपड़े के फैब्रिक चुन रहे हैं. कैटरीना ने अपने पहनावे के लिए एक रॉ सिल्क नंबर चुना है, जो एक लहंगा होगा. शादी नवंबर-दिसंबर में होगी. हालांकि दोनों इस मामले पर अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं.