आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही उड़ीसा निर्मित विदेशी मदिरा जप्त
( RGH NEWS ) कलेक्टर रायगढ़ श्री यशवंत कुमार के निर्देशन में एवं सहायक आयुक्त आबकारी ज़िला रायगढ़ श्री दिनकर वासनिक के मार्गदर्शन में दिनांक 30-01-2020 को शुष्क दिवस पर और पंचायत चुनाव में अवैध शराब की बिक्री पर रोकथाम लगाने के लिए आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा सघन गश्त और छापामार कार्यवाही की गई। इसमें सारंगढ़ में सुरेश साहू पिता रूप लाल साहू के (छत्तीसगढ़ ढाबे) से मैक्डावल नं 1 कुल 7 नग, ब्लैडर 3 नग, प्रत्येक 180 ml, किंग फिशर बीयर कैन 4 नग प्रत्येक 500 ml केवल उड़ीसा में विक्रय हेतु वैध का लेबल लगा और जम्मू 36 नग कुल मात्रा 10.28 लीटर मदिरा मौके पर जप्त किया गया उक्त आरोपी के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना किया जा रहा है ।
रेड कार्यवाही दौरान श्री दिनकर वासनिक सहायक आयुक्त आबकारी रायगढ़ , आशीष उप्पल आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त रायगढ़ शहर/दक्षिण ,एवं अनिल बंजारे आबकारी उपनिरीक्षक सारंगढ़ उपस्थित रहे |
उक्त उल्लेखनीय प्रकरण में आरक्षक शिव कुमार वैष्णव, जीतेश , प्रभुवन, सुधीर चैनी, वाहन चालक धीरज की भूमिका सराहनीय रही।
आबकारी वृत्त रायगढ़ उत्तर में आबकारी उपनिरीक्षक रमेश सिदार ने सुकांती मिंज से 2 लीटर और ज्योति एक्का से 2.5 लीटर महुआ मदिरा बरामद कर 34(1) क आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।
उक्त प्रकरण में आरक्षक श्रीकांत राठौर और गीता देवी कमल वाहन चालक अशोक पटेल की भूमिका सराहनीय रही।