‘आदिपुरुष’ पर छिड़ा बवाल; सनातन धर्म का अपमान करने पर दर्ज की FIR….

Adipurush Controversy: सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ (Adipurush Release Date) एक बार फिर कंट्रोवर्सी में फंस गई है. पहले फिल्म के टीजर को लेकर बवाल मचा तो मेकर्स ने फिल्म रिलीज टाल दी और उसमें बदलाव किए. अब रामनवमी के मौके पर ‘आदिपुरुष’ (Adipurush Trailer) का नया पोस्टर रिलीज किया गया तो उसपर भी बवाल मचना शुरू हो गया है. बवाल के साथ-साथ फिल्म के डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ओम राउत (Adipurush Director Om Raut) और कास्ट के खिलाफ केस भी दर्ज हो गया है.
धार्मिक भावनाएं आहत करने का लगा आरोप
रिपोर्ट्स की मानें तो ‘आदिपुरुष’ (Adipurush Story) पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप लग रहा है. ऐसा कहा जा रहा है कि फिल्म पोस्टर में हिंदू माइथॉलोजी के कैरेक्टर्स को गलत तरीके से दिखाया गया है. ऐसे में मुंबई के एक पुलिस स्टेशन में फिल्म के डायरेक्टर, प्रभास (Prabhas Movies) और कृति सेनन (Kriti Sanon Films) के साथ कई लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है.
जनेऊ और सिंदूर पर छिड़ा विवाद!
रिपोर्ट्स के अनुसार, बवाल का कारण यह भी जा रहा है कि ‘आदिपुरुष’ के नए पोस्टर में श्रीराम जनेऊ धारण किए नहीं दिख रहे हैं और माता सीता मांग में सिंदूर नहीं लगाया है. श्रीराम और माता सीता का किरदार निभा रहे एक्टर्स को अधूरे लुक में देख लोग नाराज हो रहे हैं.
Also read US कोर्ट ने पॉर्न स्टार से जुड़े केस में Donald Trump पर लगाए 34 आरोप…
Adipurush Controversyबता दें, बीते साल आदिपुरुष (Adipurush Teaser) का टीजर रिलीज किया गया था. जिसमें सैफ अली खान (Saif Ali Khan) जो कि फिल्म में रावण का किरदार निभा रहे हैं उनकी दाढ़ी और आंखों के काजल पर खूब बवाल कटा था. फिल्म के VFX की भी लोगों ने जमकर आलोचना की थी. जिसके बाद ‘आदिपुरुष’ के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज लंबे समय के लिए टाल दी थी.