छत्तीसगढ़ न्यूज़ (समाचार)

आज बंद रहेगा बस्तर, PM मोदी के दौरे के बीच कांग्रेस ने किया आव्हान

Bastar Closed Today : छत्तीसगढ़ में कुछ ही समय बाद विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां भाजपा और कांग्रेस चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। दोनों ही पार्टी के दिग्गज नेता लगातार प्रदेश का दौरा कर रहे हैं। इसी कड़ी में पीएम मोदी एक हफ्ते में दूसरी बार प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। पीएम मोदी आज बस्तर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होंगे। लालबाग मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस्तरवासियों को करोड़ों के विकास कार्यों की दौगात देंगे।

कांग्रेस ने किया बस्तर बंद का आव्हान

वहीं नगरनार एनएमडीसी प्लांट को बेचने के विरोध में कांग्रेस ने नगर बंद का आव्हान किया है । व्यापारियों ने बंद का समर्थन करने के साथ ही अपने प्रतिष्ठानों में पोस्टर चिपकाए हैं, जहां मोदी की सभा में जाने की बात लिखी है। पोस्टर पर स्वेच्छा से अपनी दुकान बंद करने की बात कही है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने नगरनार इस्पात संयंत्र के निजीकरण का विरोध कांग्रेस द्वारा लगातार कर रही है। प्रदेश सरकार तो संयंत्र खरीदने के लिए भी तैयार है। लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार इसे निजी हाथों में देने पर तुली हुई है।

पीसीसी चीफ के फैसले को मिला व्यापारियों का साथ

पीसीसी चीफ की इस घोषणा के बाद कांग्रेसी मंगलवार को नगर बंद करने के लिए एक दिन पहले ही घोषणा कर चुकी है। जिसके चलते मंगलवार को बस्तर को दोपहर 2 बजे तक बंद रखने का व्यापारियों ने समर्थन दिया है।

Read more: Raigarh News: गुरूद्रोण शालेय परिवार ने मनाया राष्ट्रपिता महात्मा जी की 154वीं गांधी जी की 154वीं जयन्ती

कांग्रेस शहर जिलाध्यक्ष सुशील मौर्य ने नगरनार स्टील प्लांट के निजीकरण के विरोध में बस्तर बंद को लेकर जानकारी देते हुए बताया कि स्टील प्लांट को बेचने के लिए केंद्र सरकार ने टेंडर जारी कर दिया है, साथ ही इसका डिमार्जर की प्रक्रिया भी की जा रही है। पीएम मोदी और भाजपा बस्तरवासियों के साथ धोखा कर रहे है।

Bastar Closed Todayबस्तर वासियों की उम्मीद को टूटने से बचाने के लिए बंद का आयोजन किया जा रहा है। इसका पूर्ण समर्थन कांग्रेस कर रही है। एक ओर जहां व्यापारियों ने कांग्रेस का समर्थन करने के साथ ही प्रधानमंत्री के आम सभा में जाने के लिए स्वेच्छा से अपने दुकानों को बंद करने की बात कहते हुए पोस्टर दीवारों के साथ ही दुकान के शटर पर भी लगा दिए हैं।

Related Articles

Back to top button