अवैध कोयला उत्खन्न की सूचना पर तमनार पुलिस की कार्यवाही
रायगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार अग्रवाल द्वारा जिले के थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध कोयला कारोबारियों पर सख्ती से कार्यवाही करने का दिशा निर्देश दिया गया है। प्रभारियों द्वारा पुलिस अधीक्षक महोदय के दिशा निर्देशों का गंभीरता से पालन किया जा रहा है व अपने क्षेत्र में कोयला के परिवहन व संग्रहण पर पूर्णत: रोक लगाने हेतु मुखबिर सक्रिय किए गए हैं। इसी क्रम में थाना प्रभारी तमनार निरीक्षक अभय सिंह बैस को दिनांक 17-18.06.19 के दरमियानी रात मुखबिर से सूचना मिला कि ग्राम तिलाईपाली जंगल नदी किनारे अवैध कोयला उत्खनन किया जा रहा है। सूचना की तस्दीकी एवं कार्यवाही के लिए थाना प्रभारी तमनार द्वारा टीम बनाकर ग्राम तिलाईपाली जंगल नदी किनारे रवाना हुये एवं सर्चिंग करते हुए रेड कार्यवाही किया गया। मौके पर एक जेसीबी वाहन सीजी 04 एल 0448जो अवैध उत्खनन के लिए उपयोग में लाया जा रहा था मिला है। आरोपीगण पुलिस को आते देखकर जेसीबी छोड़कर रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुए फरार हो गए, लावारिस हालत में मिले जेसीबी को जप्त किया गया है। थाना प्रभारी द्वारा आसपास जंगल में स्टाफ के साथ सर्चिंग किये किंतु जेसीबी चालक व कोई संदिग्ध व्यक्ति नहीं मिला। मौके से जप्त किये गये जेसीबी वाहन को धारा 102 सीआरपीसी के तहत जप्त कर किया गया है।
क्त कार्यवाही में निरीक्षक अभय सिंह बैस थाना प्रभारी तमनार, उपनिरीक्षक आरपी तिवारी, सहायक उप निरीक्षक जेपी निषाद, प्रधान आरक्षक लखेश्वर मानसर, आरक्षक लक्ष्मी पटेल, अमृत गुप्ता, ओम प्रकाश पटेल शामिल थे।