Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

अगर आप रायगढ मे कर रहे है नोकरी की तलाश तो 27 मई को यहाँ लगा है कैम्प

Raigarh News रायगढ़, 24 मई2022/ निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए 27 मई 2022 को प्रात: 10:30 बजे से स्थान-जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है। जिसमें कुल 36 पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है।
प्लेसमेंट कैम्प में जिन नियोजकों के माध्यम से जिन पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें मे.जनमित्रम कल्याण समिति, बड़े अतरमुड़ा रायगढ़ में लाईवलीहुड सपोर्ट अस्टिटेंट में 10 पद, मे.आईकोनिक कम्प्यूटर इन फ्रंट ऑफ डीजीएमएस आफिस रायगढ़ में कम्प्यूटर फेकल्टी में 5 पद, सीसीटीव्ही टेक्नीशियन टीचर में 2 पद, मे.शारदा कंस्ट्रक्शन गौशाला रोड खरसिया में एकाउंटिंग असिस्टेंट के 2 पद, एकांउटिंग एक्जीक्यूटिव के एक पद, आफिस असिस्टेंट के एक पद, कम्प्यूटर ऑपरेटर 1 पद, सुपरवाईजर 5 पद एवं सिविल इंजीनियर में 5 पद रिक्त है। इसी तरह मे.श्री बालाजी एजेंसी लक्ष्मी हाईट्स के पास छाबड़ा, सेल्स के सामने ढिमरापुर रायगढ़ में कम्प्यूटर ऑपरेटर में एक पद, सेल्समेन में एक पद एवं हेल्फर में 2 पद रिक्त है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।

Related Articles

Back to top button