बिजनेस

अक्टूबर के पहले दिन ही 209 रुपये बढ़े सिलेंडर के दाम

Commercial LPG Cylinders Rates: अक्टूबर के पहले दिन ही महंगाई का झटका लगा है. कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम 209 रुपये बढ़ गए हैं. कमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1731.50 रुपये हो गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (OMC) ने रविवार से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 209 रुपये की बढ़ोतरी की है. ये कीमतें आज से ही लागू हो गई हैं. इसकी वजह से नई दिल्ली में अब 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1,731.50 रुपये का मिलेगा.

बता दें ये फैसला ओएमसी की तरफ से 1 सितंबर से कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 158 रुपये की भारी कटौती करने के ठीक एक महीने बाद किया गया है. कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,522 रुपये से बढ़कर अब 1,731.50 रुपये हो गई है. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में ताजा बढ़ोतरी केंद्र सरकार की तरफ से अगस्त में देशभर के सभी कनेक्शन धारकों के लिए घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपये की कटौती के ठीक एक महीने बाद हुई है.

Read more: 2000 के नोट बदलने की मियाद एक हफ्ते बढ़ी…..RBI का नया सर्कुलर-इतने तारीख तक बदल सकते हैं अपने नोट

कमर्शियल और घरेलू एलपीजी दोनों सिलेंडरों की कीमत हर महीने के पहले दिन रिवाइज की जाती है. इससे पहले अगस्त में भी ऑयल मार्केटिंग कंपनी ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 99.75 रुपये की कटौती की गई थी. वहीं, जयपुर में भी कमर्शियल सिलेंडर महंगा हो गया है. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है. वहीं, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 202 रुपये महंगा हुआ है. अब यह 1552 रुपये की जगह 1754 रुपये में मिलेगा. हालांकि घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 906 रुपये रहेंगे. नई कीमतें आज से लागू हो चुकी हैं.

Commercial LPG Cylinders Rates गौरतलब है कि इससे पहले 30 अगस्त को केंद्र सरकार ने लोगों को महंगाई से राहत दिलाई थी. इसके लिए घरों में उपयोग होने वाले एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत 200 रुपये घटा दी गई थी. इस निर्णय के बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम का एलपीजी सिलेंडर 903 रुपये का हो गया था, जो इससे पहले 1,103 रुपये का था.

Related Articles

Back to top button