जबलपुर : लॉक डाउन के बाद से अवैध कारोबार तेजी से बढ़े है, शराब की बिक्री के साथ मादक पदार्थ गांजा भी बिक रहा है, यहां तक कि जबलपुर के कुण्डम स्थित ग्राम चिरईपानी में सोभैया आरमो नामक अवैध कारोबारी ने गांजा की खेती करना तक शुरु कर दी थी। गांजा की खेती का खुलासा पुलिस की दबिश में हुआ । पुलिस ने सोभैया के खेत से भारी मात्रा में सूखा गांजा व उसके पेड़ बरामद किए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम चिरईपानी कुण्डम में सोभैया उर्फ भगवानदास पिता लालसिंह आरमो ने अपने खेत में गांजा के पेड़ लगा लिए, जहां से गांजा के पेड़ तोड़कर सुखाता और फिर आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहर में बेचता रहा, पिछले दिन भी वह खेत से पेड़ तोड़कर लाया और उसे सुखाने के लिए घर के बाहर आंगन में रख दिया, वहीं सूखा गांजा बोरियों में रख लिया. जानकारी लगते ही पुलिस ने घेराबंदी करते हुए घर पर छापा मारा।
छापे में पुलिस को 21 किलो सूखा व गीला गांजा मिला. इसके अलावा पुलिस ने सोभैया के खेत में भी छापा मारा, जहां पर बाड़ी के पास गांजा के कई पेड़ मिले।