रायपुर : शिक्षा विभाग ने आज 54 प्राचार्यों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। इन प्राचार्यों में 40 शिक्षक राज्य सरकार के चिरप्रतिक्षित इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्राचार्य बनाये गये हैं। वहीं 14 अन्य की अलग-अलग स्कूलों में तैनाती की गयी है। आपको बता दें कि राज्य सरकार ने अभी तक जून से इंग्लिश मीडियम स्कूल की तैनाती की तैयारी कर रखी है, लिहाजा विभाग इसे लेकर बुलेट रफ्तार से तैयारी कर रहा है।
इंग्लिश मीडियम स्कूल के चयन के बाद अब विभाग की तरफ से उन स्कूलों में प्राचार्यों की भी नियुक्ति कर दी है। शिक्षा विभाग ने सभी DEO को इस बात का निर्देश दिया है कि वो तत्काल संबंधित प्राचार्यों को कार्यमुक्त करें, इसके लिए उन्हें 15 दिन का वक्त दिया गया है।