रायगढ़
✍️RGHNEWS ब्रेकिंग :- रायगढ़ SP संतोष कुमार सिंह को कोरोना ने लिया अपने चपेट में , एसपी संतोष कुमार सिंह का रिपोर्ट आया पॉजिटिव✍️
RGHNEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़ रायगढ़ का तेज तरार जो पूरे जिले को संभाल कर रखे थे आज वह खुद कोरोना के चपेट में आ गए अभी भी हमारे रायगढ़ वासियों से निवेदन है आवश्यकता पड़ने पर ही घर से बाहर निकले हैं एसपी संतोष कुमार सिंह कोरोना पॉजिटिव पाये गये ट्वीट कर दी जानकारी.. कहा आज मेरा कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं। मैं ठीक हूं और कोई लक्षण नही हैं।पिछले दिनों संपर्क में आए व्यक्तियों से अनुरोध आवश्यकतानुसार कोरोना टेस्ट करवा लें । सभी अपना ध्यान रखें।