छत्तीसगढ़
*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ मे कोरोना के मामले बढ़े…..स्कूल खुलने से पहले ही इन जिलों में हुआ कोरोना विस्फोट…..देखिये आज क्या है कोरोना से प्रदेश का हाल…कहीं बंदिशों में छूट कोरोना की तीसरी लहर को न्योता न दे….*
रायपुर। छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना वायरस के 214 नए मरीजों की पहचान हुई है. जबकि 1 मरीज की कोरोना से मौत हुई है. वहीं प्रदेश में आज 157 मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है. प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 0.9 प्रतिशत है. आज रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और जांजगीर समेत कई जिलों में कोरोना विस्फोट हुआ है. एकाएक कोरोना मरीजों की बढ़ोत्तरी हुई है. कहीं बंदिशों में छूट कोरोना की तीसरी लहर को न्योता न दे दें.छत्तीसगढ़ में 9 लाख 86 हजार 778 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. अब कुल एक्टिव मरीज 1 हजार 919 हैं. कोरोना वायरस से अब तक 13 हजार 525 लोगों की मौत हो चुकी है. आज दुर्ग जिले में 70, रायपुर में 39, बिलासपुर में 19, जांजगीर में 12, रायगढ़ में 9, कांकेर में 8 और बस्तर में 7 कोरोना मरीज मिले हैं.