*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग : छत्तीसगढ़ के इन तीन जिलों में आज सबसे ज्यादा केस लेकिन लगातार दूसरे दिन कम आये कोरोना मरीज…..देखिये प्रदेश का हाल….*
रायपुर । छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले में लगातार दूसरे दिन कम आये हैं। आज प्रदेश में सिर्फ 135 नये मरीज मिले हैं। कल की तुलना में आज एक्टिव मरीजों की संख्या ज्यादा हुई है। आज प्रदेश में कुल एक्टिव केस 1906 हो गये हैं।
बस्तर के कांकेर में सबसे ज्यादा 20 मरीज मिले हैं, वहीं जशपुर में 10, सूरजपुर में 15, जांजगीर में 14 मरीज मिले हैं।
छत्तीसगढ़ में 9 लाख 87 हजार 298 मरीज कोरोना वायरस को मात दे चुके हैं. कोरोना वायरस से अब तक 13 हजार 531 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य में आज 42 हजार 546 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है. हेल्थ विभाग रायपुर ने उन सभी व्यक्तियों से अपील की है कि कोविड-19 वैक्सीन अवश्य लगवाएं. जिन व्यक्तियों का दूसरा डोज बचा हुआ है, वे सभी वैक्सीन का दूसरा डोज जरूर लगवा लें.
वैक्सीन का पहला डोज लगवाने वालों की संख्या 1 करोड़ से पार
छत्तीसगढ़ में कोरोना से बचाव का पहला टीका लगवाने वालों की संख्या 1 करोड़ से पार हो गई है. प्रदेश में 3 अगस्त तक 1 करोड़ 11 हजार 363 लोगों को इसका पहला टीका लगाया जा चुका है. कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी खुराक को मिलाकर अब तक कुल 1 करोड़ 24 लाख 13 हजार 724 टीके लगाए गए हैं. प्रदेश के 24 लाख 2 हजार 361 नागरिकों को दोनों टीके लग चुके हैं.