रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)
*✍️RGHNEWS ब्रेकिंग :- किरोड़ीमलनगर मैं 01 सहित जिले में मिले 54 कोरोना के मरीज, देखे कहां कहां मिले मरीज✍️*

RGHNEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़।शहर व जिले में मिले 54 कोरोना संक्रमित मरीज। जिसमें केजीएच अस्पताल,बरमकेला,सारंगढ़,गोगा राइस मिल,केला विहार, जामपाली,लोइंग, जिला पंचायत, किरोड़ीमल नगर,सहित सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फील्ड में सक्रिय दो पत्रकार निकले कोरोना पॉजिटिव। इन सभी संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है।