रायगढ़

✍️RGH NEWS ब्रेकिंग :- 15 शराब दुकानें हुई आज से बंद,देखिये कहाँ कहाँ हुई बन्द✍️*

 

RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायपुर/ लाकडाउन 3 के शुरुआत के साथ ही प्रदेश में शराब दुकानें 4 मई से खुल गई थी परन्तु जिसकी आशंका थी वो ही हुआ, हर दुकान में भीड़ इतनी बढ़ गई कि कई जगह तो पुलिस को लाठी चार्ज तक करना पड़ा। इसी स्थिति में आबकारी विभाग नेआज ताजा आदेश निकाल दिया कि मंगलवार से एक देशी और 10 विदेशी शराब दुकानें ही खोली जाएंगी। जबकि 4 देशी और 11 विदेशी दुकानें बंद रहेंगी। लोगों को पहले ही कहा गया था कि नियमों के दायरे में रहना होगा लेकिन वे नहीं माने। इधर होम डिलेवरी की सुविधा भी प्रदान कर दी गई है। हालांकि इसके लिए अतिरिक्त चार्ज लगेगा। ये बताना लाजमी होगा जरूरी कि रायपुर सहित प्रदेश की 653 दुकानों से एक ही दिन में सोमवार को 35 करोड़ रुपया की शराब की बिक्री हुई है। दुकान खोलने का समय पहले सुबह 8 से शाम 7 बजे तय किया गया था बाद में इसे बंद करने का समय शाम चार बजे कर दिया गया है
जो दुकानें आज से खुलेगी वो है-

  1. देशी मदिरा दुकान-भनपुरी।
  2. विदेशी मदिरा दुकान-पुरानी बस्ती,
  3. प्रीमियम दु.तात्यापारा,
  4. मोटर स्टैंड,कादर चौक,
  5. प्रीमियम दु.सिविल लाइंस,
  6. टिकरापारा(मीडियम मदिरा के बिक्री हेतु),
  7. प्रीमियम दु.स्टेशन रोड,
  8. खमतराई,भनपुरी व फाफाडीह।
  9. जो दुकानें नही खुलेगी-
  10. देशी मदिरा दुकान-महोबाबाजार,
  11. फाफाडीह,
  12. नर्मदापारा व
  13. गंजपारा।
  14. विदेशी मदिरादुकान-कोटा,लाखेनगर,
  15. एमजीरोड,
  16. कटोरातालाब,
  17. पंडरी,प्रीमियम दु.सिटीसेंटर माल,प्रीमियम दु.अंबुजा माल,प्रीमियम दु.नया रायपुर,तेलीबांधा,बीरगांव व स्टेशन शामिल है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button