रायगढ़ जिले में 4 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। चारों पुरूष है। जिनमें से तीन, 20 मई को जिला पंचायत के सामने बने क्वारेन्टीन सेंटर में मिले पॉजिटिव मरीजों के प्राइमरी कांटेक्ट से है तथा उनके साथ ही महाराष्ट्र से लौटे हैं। चौथा पॉजिटिव ईडन गार्डन स्थित क्वारेन्टीन सेंटर में है, और रायगढ़ जिले के पुसौर विकासखंड का है तथा हाल ही में वह भी महाराष्ट्र से लौटा है। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है। कांटेक्ट ट्रेसिंग व ट्रेवल हिस्ट्री के लिए टीमें इन क्वारेन्टीन सेंटर्स में पहुंच चुकी हैं। मरीजों को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
आरजीएच न्यूज़ प्रशांत तिवारी 5 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है।
रायगढ़ जिले से 04 व जशपुर जिले से 01 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ की पुष्टि हुई है ।
सभी मरीजों को रायगढ़ मेडिकल कॉलेज में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है।
प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 115 हो गई है।