RGH NEWS प्रशांत तिवारी नई दिल्ली. पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने बड़ा फैसला लेते हुए लोन की दरों के साथ-साथ बचत खाते पर ब्याज दरों को भी घटा दिया. बैंक ने रेपो रेट से लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) में 0.40 फीसदी की कटौती की है. इसके बाद बैंक में RLLR 6.65 फीसदी हो गई है, जो पहले 7.05 फीसदी थी. इसके अलावा PNB ने सभी अवधियों के कर्ज के लिए MCLR भी 0.15 फीसदी घटा दी है. आपको बता दें इससे पहले देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक SBI (State Bank of India) ने भी ब्याज दरें घटाने का फैसला किया. अगर आपके खाते में एक लाख रुपये जमा हैं, तो 2.75 फीसदी की ब्याज दर से ग्राहक को अब साल भर में 2,750 रुपये ब्याज मिलेगा.
एफडी और सेविंग खाते पर अब कम मिलेगा ब्याज
बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक, PNB ने बचत खाते पर ब्याज दरों में 0.50 फीसदी की कटौती की है. 1 जुलाई से बैंक के बचत खाते पर अधिकतम 3.25 फीसदी का सालाना ब्याज मिलेगा.