वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण को रोकने लॉक डाउन में पुलिस अब उन सभी लोगों को सम्मानित कर रही है जो लॉक डाउन के दौरान आवश्यक सेवाएं दे रहे हैं ,बकायदा गुलाब फूल देकर रायगढ़ की कोतरा रोड पुलिस डंडे को दरकिनार कर एक मिसाल कायम किया है।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने लॉक डाउन के दूसरे चरण में रायगढ़ जिला ग्रीन जोन में आ चुका है । रायगढ़ में कोरोना वायरस के पॉजीटिव मामले नही आये हैं । रायगढ़ पुलिस की सक्रियता , आमजन की सहभागिता के अलावे मीडिया कर्मी विद्युत आपूर्ति कर्मचारी, मेडिकल व स्वास्थ्य कर्मी ,दूध विक्रेताओं , सब्जी ,फल व राशन विक्रेताओं ने लॉक डाउन का पालन करते हुए अपनी निर्वाध सेवाएं दी है।
इन्ही कारणों से रायगढ़ पुलिस की कोतरा रोड थाना प्रभारी युवराज तिवारी ने अपने अपने स्टाफ के साथ मिलकर कोरोना फाइटर्स का सम्मान गुलाब की फूल देकर सम्मानित किया है । पुलिस की जिन हाथों में डंडे व हथकड़ी देख लोग डरते हैं आज उन्ही हाथों से प्रेम का प्रतीक गुलाब के फूल पाकर लोगों में व समाज मे सोसल पुलिसिंग की सर्वत्र सराहना की जा रही है ।