( RGH NEWS ) प्रशांत तिवारी रायगढ़ बीती रात जिंदल स्टील एंड पावर लिमिटेड पतरापाली में काम कर रहे हेल्पर की मौत की खबर से कंपनी में सनसनी फैल गई। जिंदल के उच्च अधिकारियों ने तुरंत कोतरारोड़ थाना प्रभारी रूपक शर्मा को सूचना देकर घटना की जानकारी दी,जिस पर कोतरा और प्रभारी ने घटनास्थल जाकर सभी बिंदुओं पर जांच की है। प्रथम दृष्टया कंपनी में काम करने के दौरान मौत होना बताया जा रहा है। आरएमएस सेक्शन में गौतम प्रसाद चंद्रा पिता पहाड़ सिंह चंद्रा उम्र 50 वर्ष हेल्पर का काम करता था। जिसकी लगभग 8 बजे काम करने के दौरान मौत हो गई । मृतक के सिर पर चोट होने की बात कही जा रही है।आगे की विवेचना कोतरा रोड थाना प्रभारी रूपक शर्मा कर रहे है।
ऐसी घटना बार-बार होने के बावजूद औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य अधिकारी की कार्यप्रणाली भी शक के दायरे में देखा जा सकता है वहां के अधिकारी और कर्मचारी उद्योगों में औचक निरीक्षण और शासन के अनुरूप कार्य नहीं करते हैं जिससे ऐसी घटनाएं बार-बार होती है