RGH NEWS प्रशांत तिवारी रायगढ़ कोविड-19 (कोरोना वायरस) के दुष्प्रभाव से देश को बचाने हेतु लागू किये गए लॉक डाउन के बीच जरूरतमंदों को भूख से बचाने और जरूरी सामग्रियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिंदल स्टील एंड पॉवर लिमिटिड पूरी जिम्मेदारी के साथ जुटा हुआ है। इसी क्रम में आज कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट श्री संजीव चौहान ने नगर पंचायत किरोड़ीमल नगर पहुंचकर जरूरतमंदों के लिए राशन सामग्री सीएमओ श्री रामायण पांडेय, नगर पंचायत अध्यक्ष श्री हरि किशोर चंद्रा, उपाध्यक्ष श्री मनीष शर्मा के सुपुर्द किया। सभी ने जेएसपीएल द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। जेएसपीएल प्रबंधन की ओर से श्री चौहान ने उन्हें विश्वास दिलाया कि भविष्य में भी कंपनी अपनी ओर से हरसंभव जरूरी मदद मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।