RGH रायगढ़ थाना चक्रधरनगर में दिनांक 19.01.2020 को 30 वर्षीय महिला द्वारा आरोपी सुरेश उर्फ साहिल तिर्की उम्र करीब 35 वर्ष निवासी शिवम विहार राजीवनगर के विरूद्ध शारीरिक संबंध बनाने की रिपोर्ट दर्ज कराया गया है ।
पीडिता ने बताया कि दिनांक 25.01.2019 के रात्रि करीब 08.00 बजे सुरेश घर आकर इसके पति को पूछा, युवती पति के घर पर नहीं होना बतायी तो , सुरेश घर अंदर घुस आया और बल पूर्वक बलात्संग किया और उसके बाद मोबाईल पर फोटो विडियो बनाकर रखा हूं कहकर ब्लैकमेलिंग कर दिनांक 25.12.2019 तक कई बार संबंध बनाया आखिर उसके ब्लैकमेलिंग से तंग आकर अपने परिवारवालों को बतायी और आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज करायी है , आरोपी के विरूद्ध थाना चक्रधरनगर में अप.क्र. 24/2020 धारा 376 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है ।