– सभी बच्चों को 14 दिन क्वारनटाईन में रखे जाएंगे
रायपुर ।। कोटा से छत्तीसगढ़ के बच्चों को लेकर बसें रवाना हो गई हैं। यह बसें 28 अप्रैल को छत्तीसगढ़ पहुँचेंगी। इन बसों में 2247 छात्र छात्राएँ हैं। कोटा के संज्ञान से 32 बसों में 915,सत्यार्थ से 13 बसों में 606 और साकार से 28 बसों में 742 बच्चे आ रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के सभी बच्चे जो कि आना चाहते थे, उन्हें सरकारी बसें लेकर रवाना हो चुकी हैं। यह बसें 28 अप्रैल को छत्तीसगढ़ पहुँचेंगी। इन सभी बच्चों को राज्य सरकार के क्वारनटाईन ज़ोन में 14 दिन रखा जाएगा।