पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर आज दिनांक 15.10.15 को जूटमिल प्रभारी निरीक्षक अंजना केरकेट्टा व स्टाफ द्वारा पूरे क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की सूचनाओं पर छापेमारी की कारवाही की गई है तथा इस दौरान कयाघाट एवं आसपास के क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के लिए रखी हुई देसी शराब की जब्ती की गई ।
जानकारी के अनुसार नगर पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश सिंह ठाकुर द्वारा जूटमिल प्रभारी को जूटमिल क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री पर छापामार कार्यवाही करने का निर्देश दिए थे, जिस पर जूटमिल प्रभारी अंजना केरकेट्टा द्वारा चौकी में पदस्थ विवेचकों व आरक्षकों की अलग अलग टीमें बनाकर पूरे क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री की सूचनाओं पर अभियान चलाकर कार्यवाही किया गया ।
इस दौरान कयाघाट चौक के आगे रहने वाली (1) श्रीमती बदन बाई चौहान पति स्वर्गीय महेत्तर चौहान उम्र 50 वर्ष निवासी जेलपारा ठाकुर देव चौरा पीछे जूटमिल से कयाघाट चौक के पास *30 पाव देसी मदिरा* जप्त किया गया है ।
(2) आरोपी संतोष कुमार सोनी पिता सुखराम सोनी उम्र 37 वर्ष निवासी कयाघाट वार्ड नंबर 29 मुक्तिधाम को कयाघाट हनुमान मंदिर के पास प्लास्टिक बोरे में रखे *29 देसी प्लेन शराब* के साथ पकड़ा गया ।
(3) आरोपी घनसाय बसंत पिता प्यारीलाल बसंत उम्र 31 साल निवासी जेलपारा कयाघाट को समाधि गली पुल के पास ठेला में *34 नाग देसी प्लेन शराब* रखे हुए पकड़ा गया है ।
(4) आरोपी रोहित दास पिता स्वर्गीय रतनदास उम्र 60 वर्ष निवासी मुक्तिधाम के पास चौकी जू मिल को मुक्तिधाम मोटर गैरेज कयाघाट के पास *30 पाव देसी प्लेन शराब* के साथ पकड़ा गया है ।
पूरी कार्यवाही में आरोपियों से *123 पाव देसी मदिरा 22.14 lt. कीमती 7380 रूपये* का जप्त किया गया है ।