(RGH NEWS ) प्रशांत तिवारी रायगढ़। जिले के थाना/चौकी में मोबाईल गुम होने शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही है । गुम मोबाईल की संख्या को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा सायबल सेल को थाना/चौकी स्टाफ की टीम बनाकर यथाशीघ्र मोबाईल प्राप्त करने के निर्देश दिये गये। जिस पर राज्य के विभिन्न जिलों तथा दिगर प्रान्त ओडिसा के जिला बरगढ़, भुनेश्वर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता तथा बिहार, उत्तर प्रदेश के जिलों में जाकर सायबर/थाना/चौकी के कर्मचारियों द्वारा अब तक 41 मोबाईल कीमती 6,44,990 रूपये का रिकव्हर किया गया । साथ ही अन्य गुम हुये करीब 20-25 मोबाईल का लोकेशन भी प्राप्त हो चुका है जिसे शीघ्र टीम द्वारा रिकव्हर कराने की बात एसपी सन्तोष कुमार सिंह द्वारा बताई गई।